मुजफ्फरपुरः जिले के कटरा बाजार में स्वर्ण व्यवसायी के यहां सामान खरीदने गए दो युवकों ने खरीदारी के दौरान दुकानदार को चकमा देकर लाखों की कीमत का सोने का मंगलसूत्र लेकर फरार हो गए.
दुकानदार को चकमा देकर मंगलसूत्र लेकर फरार
जानकारी के अनुसार कटरा बाजार के दुल्हन ज्वेलर्स पर दो बाइक सवार युवक खरीदारी करने आए इस दौरान उन्होंने दुकानदार से दो ग्लास और एक चांदी का बाला खरीदा. इस दौरान सोने का मंगलसूत्र देखने को लिए और दो हजार रूपये दिए. जब दुकानदार आलमारी में सामान रखने लगा इसी दौरान मौका पाकर दोनों युवक अपनी पल्सर बाइक से फरार हो गए.
पुलिस से की शिकायत
वहीं इस संबंध में दुकान संचालक रामबहादुर शाह ने थाने में लिखित शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने और अपना सामान दिलाए जाने की मांग की है.