मुजफ्फरपुर: जिले के एसकेएमसीएच पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आईसीयू वार्ड का दौरा किया. उन्होंने यहां भर्ती एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से पीड़ित बच्चों का हाल जाना. इसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और अधिकारियों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बच्चों की मौत पर दुख प्रकट किया.
डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि मैं यहां एक स्वास्थ्य मंत्री की हैसियत से बाद में पहले एक डॉक्टर के रूप में आया हूं. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर और आसपास के इलाके में एईएएस और जापानी इंसेफेलाइटिस से बच्चों की मौत हो रही है. इसके साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच परिसर में 100 बेड का एक्सक्लूसिव आईसीयू वार्ड बनाने की घोषणा की.
'देर से पहुंचने की वजह से बच्चों की हुई मौत'
हर्षवर्धन ने कहा बीमारी का संभावित रोल गर्मी और नमी से है. वहीं, उन्होंने कहा कि कई बच्चों की मौत तो देर से हॉस्पिटल पहुंचने की वजह से हुई. उन्होंने कहा कि उनके पास अर्थसाइंस मंत्रालय और आईएमडी सेंटर हैं. जिससे मौसम के बारे जानकारी देकर एम्बुलेंस को और ज्यादा बेहतर तरीके से इक्विप कर सकते हैं, ताकि मरीज हॉस्पिटल तक सुरक्षित पहुंच सकें.
परिजनों को देर से पता चला- डॉ हर्षवर्धन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पिछले कुछ सालों में ऐसे केस में काफी कमी आई थी. बच्चों का मौत बहुत ही दुखदायक है और इस कल्पना से ही हम सब को तकलीफ होती है. जो बच्चे तकलीफ में होने के बाद, बुखार कन्व्यूलजन होने के बाद ज्यादातर मरीज हैं. उनके माता पिता से पता चला कि तकलीफ सुबह-सुबह हुई. उन्हें हॉस्पिटल आने में समय लगा. लेकिन जो समय पर आ गए उनकी अच्छी रिकवरी हुई है.