मुजफ्फरपुर: बीजेपी आज अपनी 41वीं स्थापना दिवस मना रही है. देश और प्रदेश भर में बीजेपी नेता और कार्यकर्ता स्थापना दिवस की जश्न मना रहे हैं. इसी कड़ी में जिले के स्पीकर चौक स्थित अटल सभागार में पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने सभागार के बाहर झंडोतोलन किया.
यह भी पढ़ें:स्थापना दिवस पर भाजपा ने कार्यालय में किया झंडोत्तोलन
'अटल जी के सपनों को पूरा करने में लगे हैं हम'
वहीं, उन्होंने इस मौके पर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी की स्थापना जिस उद्देश्य से की गयी थी, आज उसे हम पूरा करने की कोशिश में लगे हुए हैं. पूर्व मंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती जनसंघ के नेताओं ने 1980 में बीजेपी का गठन किया था. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पहले अध्यक्ष बने थे. आज पार्टी उन्हीं के पद चिन्हों पर चल रही है और पार्टी उन्हीं के सपनों का भारत बनाने में लगी हुई है.
'1951 में श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने भारतीय जनसंघ की स्थापना की थी. हिंदुत्व की अवधारणा को लेकर चलने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की 1980 में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी इकाई बनी. आज भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में स्थापित हो चुकी है'.- सुरेश शर्मा, पूर्व मंत्री बिहार सरकार
पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर सुरेश शर्मा ने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया.
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में खुलेगा मेगा फूड पार्क, 5000 लोगों को मिलेगा रोजगार- शाहनवाज हुसैन