मुजफ्फरपुर: जिले के कांटी में एनएच-28 पर एक अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़ी कांटी थाने की गश्ती गाड़ी में टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए. वही एक होम गार्ड जवान की स्थिति नाजुक बनी हुई है.
एनएच 28 पर खड़ी कांटी थाना की गश्ती गाड़ी में टक्कर
कांटी थर्मल पावर प्लांट के पास एनएच 28 पर खड़ी कांटी थाना की गश्ती गाड़ी को मोतीपुर से मुजफ्फरपुर आ रही एक अनियंत्रित कार ने जबरदस्त टक्कर मार दी. इस हादसे में जीप में सवार तीन पुलिस कर्मी बुरी तरह जख्मी हो गए. उन्हें स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए कांटी पीएचसी में भर्ती कराया.
घायल होम गार्ड जवान एसकेएमसीएच रेफर
चिकित्सकों ने प्राथमिकी उपचार के बाद घायल होम गार्ड जवान उमा शंकर को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. जवान उमा शंकर की हालत नाजुक बनी हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को जप्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है. कार सवार लोगों की पहचान मोतीपुर चीनी मिल के स्टाफ के रूप में हुई है.