ETV Bharat / state

कोरोना की दस्तक ने होली का रंग किया फीका, होलसेल मंडी से ग्राहक गायब - MUZAFFARPUR CORONA CASES

कोरोना की दस्तक ने होली के रंग को इस बार फीका कर दिया है. मुज़फ्फरपुर की होलसेल मंडी में इस बार ग्राहकों की कमी दिख रही है.

patna
कोरोना की दस्तक ने होली का रंग किया फीका
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 1:13 PM IST

मुज़फ्फरपुर: देश में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों ने फिर कारोबारियों की परेशानी बढ़ा दी है. पिछले एक वर्ष से ग्राहकों की कमी से जूझ रहे कारोबारियों को इस बार होली और लगन से कुछ कमाने की उम्मीद जगी थी. लेकिन फिर कोरोना की वापसी ने दुकानदारों की रोजी रोटी पर पानी फेर दिया है. पिछले वर्ष भी कोरोना ने लगन, ईद, दशहरा आदि के कारोबार को बुरी तरह प्रभावित किया था.

ये भी पढ़ें... कॉलेज की छात्राओं पर चढ़ा होली का रंग, दोस्तों संग मनाई होली

होलसेल मंडी से ग्राहक हुए गायब
मुजफ्फरपुर के छाता चौक की होलसेल मंडी, जो होली के समय ग्राहकों और खुदरा दुकानदारों से गुलजार रहता था. उस बाजार से इस बार ग्राहक और खुदरा दुकानदार दोनों गायब हैं. इस वजह से होली से रंग-बिरंगे पिचकारियों, अबीर, गुलाल और मुखौटों से भरा बाजार भी कारोबारियों की बेचैनी को बढ़ा रहा है.

ये भी पढ़ें...होली में हुड़दंग मचाने वालों की खैर नहीं- प्रशासन

कोरोना ने उम्मीदों पर फेरा पानी
मुजफ्फरपुर में इस बार होली से अच्छी उम्मीद लगाए कारोबारियों ने टोपी, मुखौटा, कार्टून कैरेक्टर पिचकारी आदि का नया स्टॉक मंगाया था. लेकिन कोरोना ने सब उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. थोक दुकानदार इस बार 50 फीसदी तक कारोबार मंदा होने का अनुमान जता रहे हैं.

होली समारोह के आयोजनों पर रोक
मुजफ्फरपुर में कोरोना संक्रमण के कई मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने इस बार भी होली समारोह के आयोजन एवं बड़े कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है. इस वजह से भी इस बार खुदरा दुकानदार होली के समानों की खरीददारी के लिए बड़ी मंडियो में नहीं पहुंच रहे हैं. इससे परेशान मुजफ्फरपुर के थोक कारोबारी अपने नुकसान को कम करने के लिए खुदरा दुकानदारों को उधार में माल देने को भी तैयार हैं. मगर इसके बाद भी बाजार की हालत सुधर नहीं रही है.

बाजार की खस्ता हालत को देखते हुए कारोबारी इस बार होली के रंग को फीका बता रहे हैं. मुजफ्फरपुर में होली के सामानों के थोक विक्रेता और मंडी के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद ने बताया कि होली का सामान केवल होली में ही बिकता है. इस बार कोरोना संक्रमण के भय से आयोजनों पर रोक लगाने का निर्देश जारी हो चुका है.

ऐसे में अगर होली को लेकर मंगाया गया माल बच गया तो दोहरी क्षति उठानी पड़ेगी. इस बार दूसरे जिले के कारोबारी होली का सामान लेने मुजफ्फरपुर मंडी में पहुंचे ही नहीं हैं. ऐसे में इस बार छाता चौक के दुकानदार सिर्फ अपने आम ग्राहकों के सहारे ही कुछ कारोबार कर पा रहे हैं.

मुज़फ्फरपुर: देश में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों ने फिर कारोबारियों की परेशानी बढ़ा दी है. पिछले एक वर्ष से ग्राहकों की कमी से जूझ रहे कारोबारियों को इस बार होली और लगन से कुछ कमाने की उम्मीद जगी थी. लेकिन फिर कोरोना की वापसी ने दुकानदारों की रोजी रोटी पर पानी फेर दिया है. पिछले वर्ष भी कोरोना ने लगन, ईद, दशहरा आदि के कारोबार को बुरी तरह प्रभावित किया था.

ये भी पढ़ें... कॉलेज की छात्राओं पर चढ़ा होली का रंग, दोस्तों संग मनाई होली

होलसेल मंडी से ग्राहक हुए गायब
मुजफ्फरपुर के छाता चौक की होलसेल मंडी, जो होली के समय ग्राहकों और खुदरा दुकानदारों से गुलजार रहता था. उस बाजार से इस बार ग्राहक और खुदरा दुकानदार दोनों गायब हैं. इस वजह से होली से रंग-बिरंगे पिचकारियों, अबीर, गुलाल और मुखौटों से भरा बाजार भी कारोबारियों की बेचैनी को बढ़ा रहा है.

ये भी पढ़ें...होली में हुड़दंग मचाने वालों की खैर नहीं- प्रशासन

कोरोना ने उम्मीदों पर फेरा पानी
मुजफ्फरपुर में इस बार होली से अच्छी उम्मीद लगाए कारोबारियों ने टोपी, मुखौटा, कार्टून कैरेक्टर पिचकारी आदि का नया स्टॉक मंगाया था. लेकिन कोरोना ने सब उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. थोक दुकानदार इस बार 50 फीसदी तक कारोबार मंदा होने का अनुमान जता रहे हैं.

होली समारोह के आयोजनों पर रोक
मुजफ्फरपुर में कोरोना संक्रमण के कई मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने इस बार भी होली समारोह के आयोजन एवं बड़े कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है. इस वजह से भी इस बार खुदरा दुकानदार होली के समानों की खरीददारी के लिए बड़ी मंडियो में नहीं पहुंच रहे हैं. इससे परेशान मुजफ्फरपुर के थोक कारोबारी अपने नुकसान को कम करने के लिए खुदरा दुकानदारों को उधार में माल देने को भी तैयार हैं. मगर इसके बाद भी बाजार की हालत सुधर नहीं रही है.

बाजार की खस्ता हालत को देखते हुए कारोबारी इस बार होली के रंग को फीका बता रहे हैं. मुजफ्फरपुर में होली के सामानों के थोक विक्रेता और मंडी के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद ने बताया कि होली का सामान केवल होली में ही बिकता है. इस बार कोरोना संक्रमण के भय से आयोजनों पर रोक लगाने का निर्देश जारी हो चुका है.

ऐसे में अगर होली को लेकर मंगाया गया माल बच गया तो दोहरी क्षति उठानी पड़ेगी. इस बार दूसरे जिले के कारोबारी होली का सामान लेने मुजफ्फरपुर मंडी में पहुंचे ही नहीं हैं. ऐसे में इस बार छाता चौक के दुकानदार सिर्फ अपने आम ग्राहकों के सहारे ही कुछ कारोबार कर पा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.