लखनऊ/मुजफ्फरपुर: यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए लगातार बसों के बेड़ों की संख्या बढ़ाई जा रही है. यात्रियों की मांग पर लखनऊ से बिहार के मुजफ्फरपुर बस सेवा बुधवार से शुरू हो रही है. बस सेवा शुरू होने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. बीते दो दिनों से बस सेवा का ट्रायल भी चल रहा है. यह बस रोजाना आलमबाग बस टर्मिनल से दोपहर 1:00 बजे चलकर अगले दिन तड़के 5:00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी में मुजफ्फरपुर से दोपहर 1:00 बजे चलकर अगले दिन तड़के 5:00 बजे आलमबाग बस टर्मिनल पहुंचेगी.
करीब 14 घंटे लगेगा वक्त
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अमरनाथ सहाय ने बताया कि आलमबाग बस टर्मिनल से शुरू होकर बस बाराबंकी, भिटरिया, अयोध्या, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, कसया, फाजिलनगर, तमकुहीराज होते हुए बिहार पहुंचेगी. यहां से वाया गोपालगंज पिपराकोठी होते हुए मुजफ्फरपुर तक जाएगी. उन्होंने बताया कि गया के लिए चलाई गई साधारण बस सेवा में बेहतर लोड फैक्टर और आय को देखते हुए रोडवेज ने बिहार मुजफ्फरपुर के लिए एक और नई बस शुरू की है. इसकी दूरी तकरीबन 575 किलोमीटर है. इस बात से पहुंचने में 14 घंटे का वक्त लगेगा.
एक लखनऊ तो दूसरी बस चलेगी मुजफ्फरपुर से
क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बॉस के मुताबिक बस का किराया प्रति यात्री प्रति सीट करीब 611 रुपये होगा. एक बस लखनऊ आलमबाग से तो दूसरी मुजफ्फरपुर से चलेगी. उन्होंने बताया कि बिहार राज्य और उत्तर प्रदेश के बीच बसों के संचालन को लेकर समझौता किया गया था. इसी क्रम में बसों का संचालन प्रदेश के विभिन्न जिलों में एक-एक कर शुरू किया जा रहा है.