मुजफ्फरपुर: जिले में अब मानवीय रिश्तों को तार-तार करने से भी लोग पीछे नहीं हट रहे हैं. लगातार रिश्तों को शर्मसार करने वाले आपराधिक घटनाएं सामने आने लगी है. ताजा मामला मुशहरी थाना क्षेत्र का है, जहां आपसी विवाद को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई को जिंदा जला दिया, जिसकी गंभीर स्थिति में एसकेएमसीएच में इलाज चल रहा है.
पेट्रोल डाल कर लगा दिए आग
जानकारी के अनुसार मुशहरी थाना क्षेत्र के सूथिआरा गांव में बीती देर रात करीब एकनबजे उदय कुमार नामक युवक के शरीर मे अपने ही छोटे भाई और भाभी ने पेट्रोल डाल कर आग लगा दिया. घटना के बाद पूरे गांव मे सनसनी फैल गई.
स्थानीय पीएचसी में करवाया भर्ती
परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती करवाया, जहां प्रमाथिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. यहां उदय की स्थिति गंभीर बनी हुई है.