ETV Bharat / state

दोबारा फेरे लेने पहुंचे दूल्हे की पहली पत्नी ने रूकवाई शादी, बंधक बनाकर हुई धुनाई - Bridegroom beating

दूल्हा अशोक पासवान आरडीएस कॉलेज में कार्यरत चपरासी राम सकल पासवान का बेटा है, जिसकी शादी ढाई साल पहले ही चुकी थी.

पहली पत्नी के साथ दूल्हा
author img

By

Published : May 17, 2019, 8:34 AM IST

मुजफ्फरपुरः मिठनपुरा थाना इलाके के बोचहां में पत्नी के रहते दूसरी शादी करने पहुंचे एक दूल्हे को लोगों ने बंधक बना लिया. बारात लेकर पहुंचे दूल्हे की पहली पत्नी ने ऐन मौके पर पहुंच कर शादी रूकवा दी. इसके बाद दूल्हे की पहली पत्नी के घरवालों ने दूल्हे की खूब पिटाई की.

बयान देती पहली पत्नी, दूल्हा और पिता

गुप्त रूप से ठीक की शादी
दरअसल, मिठनपुरा थाना इलाके के एक परिवार के लोगों ने लड़के की पहली शादी होने के बावजूद मुशहरी इलाके की एक दूसरी लड़की के साथ गुप्त रूप से शादी ठीक कर दी. शादी में उपहार और अन्य सामान भी लिया गया. लड़की पक्ष ने मालीघाट स्थित एक विवाह भवन में शादी समरोह रखा गया. धूम-धाम से लड़की की शादी की तैयारी की गई. बारात के स्वागत के लिए अच्छी व्यवस्थाएं थी.

ऐन मौके पर पहुंची पहली पत्नी
उधर, जैसी ही शादी के लिए बारात लड़की वालों के घर पहुंची, दूल्हे की पहली पत्नी वहां पहुंच गई. पहली पत्नी ने खुद को दूल्हे का पत्नी बता कर शादी को रोकवा दिया. दूसरी शादी के अरमान लिए पहुंचे दूल्हे राजा और उसके पिता को लोगों ने बंधक बना लिया. और दूल्हे की पिटाई भी होती रही. वहीं, दूल्हा बना अशोक पहले तो शादी से इंकार करता रहा और फिर जब पहली पत्नी सामने आई तो खामोश हो गया.

लड़के के पिता कॉलेज के स्टाफ
बताया जाता है कि अशोक पासवान आरडीएस कॉलेज में कार्यरत चपरासी राम सकल पासवान का बेटा है, जिसकी शादी ढाई साल पहले ही चुकी थी. अब दूल्हे के पिता अपने बेटे की पहली शादी की जानकारी से इंकार करते हुए खुद को बचाने में लगे हैं. उधर, लड़की पक्ष ने यह कह कर दूल्हे को बंधक बना लिया की शादी के नाम पर जो दहेज लिया है, वह वापस करे. पूरी रात तक चल रहे इस ड्रामे की जानकारी पुलिस को अब तक नहीं मिली है.

मुजफ्फरपुरः मिठनपुरा थाना इलाके के बोचहां में पत्नी के रहते दूसरी शादी करने पहुंचे एक दूल्हे को लोगों ने बंधक बना लिया. बारात लेकर पहुंचे दूल्हे की पहली पत्नी ने ऐन मौके पर पहुंच कर शादी रूकवा दी. इसके बाद दूल्हे की पहली पत्नी के घरवालों ने दूल्हे की खूब पिटाई की.

बयान देती पहली पत्नी, दूल्हा और पिता

गुप्त रूप से ठीक की शादी
दरअसल, मिठनपुरा थाना इलाके के एक परिवार के लोगों ने लड़के की पहली शादी होने के बावजूद मुशहरी इलाके की एक दूसरी लड़की के साथ गुप्त रूप से शादी ठीक कर दी. शादी में उपहार और अन्य सामान भी लिया गया. लड़की पक्ष ने मालीघाट स्थित एक विवाह भवन में शादी समरोह रखा गया. धूम-धाम से लड़की की शादी की तैयारी की गई. बारात के स्वागत के लिए अच्छी व्यवस्थाएं थी.

ऐन मौके पर पहुंची पहली पत्नी
उधर, जैसी ही शादी के लिए बारात लड़की वालों के घर पहुंची, दूल्हे की पहली पत्नी वहां पहुंच गई. पहली पत्नी ने खुद को दूल्हे का पत्नी बता कर शादी को रोकवा दिया. दूसरी शादी के अरमान लिए पहुंचे दूल्हे राजा और उसके पिता को लोगों ने बंधक बना लिया. और दूल्हे की पिटाई भी होती रही. वहीं, दूल्हा बना अशोक पहले तो शादी से इंकार करता रहा और फिर जब पहली पत्नी सामने आई तो खामोश हो गया.

लड़के के पिता कॉलेज के स्टाफ
बताया जाता है कि अशोक पासवान आरडीएस कॉलेज में कार्यरत चपरासी राम सकल पासवान का बेटा है, जिसकी शादी ढाई साल पहले ही चुकी थी. अब दूल्हे के पिता अपने बेटे की पहली शादी की जानकारी से इंकार करते हुए खुद को बचाने में लगे हैं. उधर, लड़की पक्ष ने यह कह कर दूल्हे को बंधक बना लिया की शादी के नाम पर जो दहेज लिया है, वह वापस करे. पूरी रात तक चल रहे इस ड्रामे की जानकारी पुलिस को अब तक नहीं मिली है.

Intro:मुजफ्फरपुर जिला के बोचहां विधानसभा स्थित एक पत्नी के रहते दूसरी शादी करने पहुंचे युवक को लोगों ने बनाया बंधक
बरात ले कर पहुंचा दूल्हे की पहली पत्नी ने पहुँच रुकवाया शादी
दूल्हे की पहली पत्नी के पक्ष के लोगों ने किया पिटाई
लड़की पक्ष वाले बनाए दूल्हे और उसके पिता को बंधक
शादी के लिए दिए गए गिफ्ट को वापस करने पर रिहा करने पर होंगे तैयार
बोचहां विधानसभा स्थित मिठनपुरा थाना इलाके के मालीघाट स्थित एक विवाह भवन की घटना
आरडीएस कॉलेज में कार्यरत चपरासी राम सकल पासवान का बेटा अशोक पासवान की शादी ढाई वर्ष पूर्व हो चुकी थी ...
शादी के बावजूद मुशहरी इलाके के एक घर की लड़की के साथ लड़के पक्ष ने दूसरी शादी गुप्त रूप से ठीक कर लिया ... शादी में उपहार और अन्य सामान लिया गया ...
लड़की पक्ष ने मालीघाट स्थित एक विवाह भवन में शादी समरोह रखा ...
धूम धाम से लड़की की शादी की तयारी किया गया ...
बारात के स्वागत के लिए व्यवस्थाएं थी ...
जैसे शादी के लिए बारात पहुंची ... दूल्हे की पहली पत्नी पहुँच गयी ..
पहली पत्नी ने खुद को दूल्हे का पत्नी बता कर शादी को रोकवा दिया
BYTE 1ST WIFE.
वहीँ दूल्हा बना अशोक पहले तो पहली शादी से इंकार करता रहा और फिर जब पहली पत्नी सामने आयी तो हो गया खामोश ...
BYTE DULHA
BYTE DULHA (1).wmv
दूसरे शादी के अरमान लिए पहुंचे दूल्हे राजा और उसके पिता को लोगों ने बंधक बना लिया .. भीड़ में कभी कभी दूल्हे की पिटाई भी होती रही ...
लड़की पक्ष ने यह कह कर बंधक बना लिया है की शादी के नाम पर जो दहेज़ लिए है वह सभी वापस करें ...
अब दूल्हे की पिता अपने बेटा की पहली शादी की जानकारी से इंकार करते हुए खुद को बचाने में लग गए है
BYTE DULHE KE PITA
पूरी रात तक चल रहे इस शादी के ड्रामा की जानकारी पुलिस को नहीं मिली ... दूल्हा और उसका पिता बना रहा बंधकBody:NoConclusion:No
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.