मुजफ्फरपुर: जिले में मंगलवार देर रात ऑर्केस्ट्रा के दौरान गोली लगने से युवक की हुई मौत के बाद बुधवार को स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. लोगों ने मानियारी थाना के मरीचा में सड़क मार्ग को जाम कर टायर को जलाकर घंटों प्रदर्शन किया.
सड़क पर उतरे स्थानीय लोग
बता दें कि मंगलवार की देर रात को हुई इस घटना में रघुनाथ सहनी के 16 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार को गोली लग गई थी. जिसके बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई. आनन फानन में घायल को इलाज के लिए शहर लाया गया. जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही परिजनों और स्थानीय लोग सड़क पर उतर गए और मृतक के शव को सड़क पर रखकर जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे.
दोषियों पर की जाएगी कार्रवाई
इस दौरान लोग लगातार आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. इधर सूचना मिलते ही मौके पर सिटी एसपी नीरज कुमार, पश्चिमी डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर शांत करवाया. जिसके बाद उन्होंने सड़क को सुचारू रूप से शुरू करवाया. पूरे घटनाक्रम में डीएसपी पश्चिम कृष्णमुरारी प्रसाद ने बताया कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.