ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में झोलाछाप डॉक्टर ने महिला की दोनों किडनी निकाली - मुजफ्फरपुर में मानव अंग की तस्करी

मुजफ्फरपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक महिला की ऑपरेशन के दौरान दोनों किडनी निकाल (Human Organs Smuggling In Mazaffarpur) ली गयी. महिला की हालत गंभीर है. ऐसे में उसे इलाज के लिए IGIMS और PMCH लेकर गए थे. पढ़ें पूरी खबर....

महिला की ऑपरेशन के दौरान दोनों किडनी निकाली
महिला की ऑपरेशन के दौरान दोनों किडनी निकाली
author img

By

Published : Sep 9, 2022, 8:02 PM IST

Updated : Sep 9, 2022, 11:09 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में मानव अंग की तस्करी से जुड़ा मामला सामने (Muzaffarpur Crime News) आया है. यहां एक महिला की ऑपरेशन के क्रम में दोनों किडनी निकाल ली (Both Kidney Of Woman Removed) गयी. महिला की तबीयत बिगड़ने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ. ये मामला जिले के बरियापुर थाना क्षेत्र की घटना की है. महिला को इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत नाजुक होने पर घर ले आए. फिलहाल वह सदर अस्पताल में डायलिसीस पर है

यह भी पढ़ें: नाबालिग युवती का अपहरण, मां ने मानव अंग तस्करी का लगाया आरोप

झोला छाप डॉक्टर का कारनामा: मामला मुजफ्फरपुर के बरियारपुर ओपी क्षेत्र के बरियारपुर चौक के निकट एक निजी क्लिनिक का है. जिसके संचालक पवन पर आरोप लगा है कि उसने महिला सुनीता देवी के बच्चेदानी का ऑपरेशन किया. इस दौरान उसने मरीज कि किडनी निकाल ली. उसके बाद जब उसकी हालत बिगड़ी तब डॉक्टर उसे पटना गायघाट स्थित एक निजी अस्पताल ले गए. जिसके बाद उसकी हालत और बिगड़ने लगी तो उसे मुजफ्फरपुर के SKMCH में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों में बताया कि पीड़िता का किडनी निकाला जा चुका है.

डायलिसीस पर पीड़िता जिंदा: पीड़िता की माँ तेतरी देवी ने बताया कि SKMCH से उसे IGIMS पटना भेजा गया लेकिन वहां मरीज को बेड नहीं मिला. जिसके बाद उसे PMCH ले जाया गया. PMCH में भी महिला की स्थिति बिगड़ने लगी उसके बाद परिजन महिला को लेकर घर आ गए. फिर स्थानीय विधायक अशोक चौधरी के सहयोग से सदर अस्पताल में भेजा गया है, जहाँ उसे डायलिसीस कराया जाएगा.

आरोपी डॉक्टर क्लिनिक से फरार:आरोपी डॉक्टर व संचालक पवन क्लिनिक बंद करके फरार है. फ़ोन पर बातचीत में उसने बताया कि ऑपरेशन उसने नहीं, बल्कि दूसरे डॉक्टर ने की. उसका कहना है कि मरीज के परिजन उनके दोस्त है, उनके कहने पर ही ऑपरेशन किया था, हालांकि, डॉक्टर ने स्वीकार किया कि गलती हुई है, और वो अपनी किडनी देने के लिए तैयार है.

"महिला का यूट्रस के अलावे राइट और लेफ्ट ओवरी का भी ऑपरेशन हुआ था. ऑपरेशन करने मुजफ्फरपुर शहर से डॉक्टर आए थे. ऑपरेशन के बाद मरीज का यूरिन नहीं बाहर निकल रहा था तो इसे अपने खर्चे पर पटना भेजे थे. किडनी निकालने का आरोप बेबुनियाद है. मैंने आपरेशन नहीं किया था, एक अन्य डॉक्टर ने किया है. पीड़ित महिला मेरे दोस्त की परिचित है. मुझसे गलती हो गयी है, मैं दोनों किडनी लौटाने को तैयार हूं" - पवन, आरोपी क्लिनिक संचालक

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में मानव अंग की तस्करी से जुड़ा मामला सामने (Muzaffarpur Crime News) आया है. यहां एक महिला की ऑपरेशन के क्रम में दोनों किडनी निकाल ली (Both Kidney Of Woman Removed) गयी. महिला की तबीयत बिगड़ने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ. ये मामला जिले के बरियापुर थाना क्षेत्र की घटना की है. महिला को इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत नाजुक होने पर घर ले आए. फिलहाल वह सदर अस्पताल में डायलिसीस पर है

यह भी पढ़ें: नाबालिग युवती का अपहरण, मां ने मानव अंग तस्करी का लगाया आरोप

झोला छाप डॉक्टर का कारनामा: मामला मुजफ्फरपुर के बरियारपुर ओपी क्षेत्र के बरियारपुर चौक के निकट एक निजी क्लिनिक का है. जिसके संचालक पवन पर आरोप लगा है कि उसने महिला सुनीता देवी के बच्चेदानी का ऑपरेशन किया. इस दौरान उसने मरीज कि किडनी निकाल ली. उसके बाद जब उसकी हालत बिगड़ी तब डॉक्टर उसे पटना गायघाट स्थित एक निजी अस्पताल ले गए. जिसके बाद उसकी हालत और बिगड़ने लगी तो उसे मुजफ्फरपुर के SKMCH में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों में बताया कि पीड़िता का किडनी निकाला जा चुका है.

डायलिसीस पर पीड़िता जिंदा: पीड़िता की माँ तेतरी देवी ने बताया कि SKMCH से उसे IGIMS पटना भेजा गया लेकिन वहां मरीज को बेड नहीं मिला. जिसके बाद उसे PMCH ले जाया गया. PMCH में भी महिला की स्थिति बिगड़ने लगी उसके बाद परिजन महिला को लेकर घर आ गए. फिर स्थानीय विधायक अशोक चौधरी के सहयोग से सदर अस्पताल में भेजा गया है, जहाँ उसे डायलिसीस कराया जाएगा.

आरोपी डॉक्टर क्लिनिक से फरार:आरोपी डॉक्टर व संचालक पवन क्लिनिक बंद करके फरार है. फ़ोन पर बातचीत में उसने बताया कि ऑपरेशन उसने नहीं, बल्कि दूसरे डॉक्टर ने की. उसका कहना है कि मरीज के परिजन उनके दोस्त है, उनके कहने पर ही ऑपरेशन किया था, हालांकि, डॉक्टर ने स्वीकार किया कि गलती हुई है, और वो अपनी किडनी देने के लिए तैयार है.

"महिला का यूट्रस के अलावे राइट और लेफ्ट ओवरी का भी ऑपरेशन हुआ था. ऑपरेशन करने मुजफ्फरपुर शहर से डॉक्टर आए थे. ऑपरेशन के बाद मरीज का यूरिन नहीं बाहर निकल रहा था तो इसे अपने खर्चे पर पटना भेजे थे. किडनी निकालने का आरोप बेबुनियाद है. मैंने आपरेशन नहीं किया था, एक अन्य डॉक्टर ने किया है. पीड़ित महिला मेरे दोस्त की परिचित है. मुझसे गलती हो गयी है, मैं दोनों किडनी लौटाने को तैयार हूं" - पवन, आरोपी क्लिनिक संचालक

Last Updated : Sep 9, 2022, 11:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.