ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा, राइस मिल में गर्म पानी का ड्रम फटा, संचालक व दो मजदूर झुलसे - ईटीवी भारत बिहार

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बड़ी हादसे की खबर है. जहां कुढ़नी थाना इलाके के चंद्रहटी में राइस मिल में गर्म पानी का ड्रम फटने (Muzaffarpur Breaking News) से कई लोगों के घायल होने की खबर है. पढ़ें पूरी खबर...

मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा, राइस मिल में गर्म पानी का ड्रम फटा
मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा, राइस मिल में गर्म पानी का ड्रम फटा
author img

By

Published : Nov 24, 2022, 6:09 PM IST

Updated : Nov 24, 2022, 8:33 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के चंद्रहट्टी में देर शाम एक राइस मिल में गर्म पानी का ड्रम फट गया. मिल में काम कर रहे संचालक सकिंदर सिंह (45) और दो मजदूर मिथिलेश मांझी (35) व अमरजीत (25) गंभीर रूप से झुलस गए. ड्रम फटने से खौलता हुआ पानी इन तीनों के ऊपर गिर गया. जिससे चेहरा, पीठ समेत शरीर का काफी हिस्सा जल गया. घटना के बाद आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई. घायलों को फौरन एसकेएमसीएच में लाया गया.

यह भी पढ़ेंः आंखों के सामने ही टुकड़ों में बिखर गया दोस्त...रेल ट्रैक पार करते समय हुआ हादसा

दोनों मजदूर की हालत नाजुकः घटना में झुलसे दो मजदूर मिथिलेश मांझी और अमरजीत की हालत नाजुक बताई जा रही है. बर्न वार्ड में डॉक्टर की टीम इलाज में लगी हुई है. स्थिति गंभीर होने पर रेफर किया जाएगा. घायल संचालक सकिंदर ने बताया की शाम में काम कर रहे थे. इसी दौरान ऊपर से एक ईंट गिरा. ड्रम में गर्म पानी रखा हुआ था. ईंट गिरने से पानी का छींटा उनलोगों के शरीर पर पड़ गया, जिससे वे लोग झुलस गए. वहीं ड्रम फटने की घटना से इनकार किया जा रहा है.

घटनास्थल की तस्वीर बयां कर रही सच्चाईः घटनास्थल की तस्वीर काफी भयावह है. वहां पर एक ड्रम के चिथड़े उड़े हुए हैं. इसी में गर्म पानी था, जो फटने के बाद तीनों के शरीर पर पड़ा था. जिस तरह तीनों झुलसे हुए हैं, उसे देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि विस्फोट कैसा रहा होगा. मिल के अंदर ईंटे बिखरी हुई है. कुर्सी टूटी हुई है. सामान बिखरा पड़ा है. दीवार भी क्षतिग्रस्त है.

धान के सीजन में चलता है राइस मिलः मेडिकल में पहुंचे सरपंच सतीश कुमार ने बताया कि ये मिल धान के सीजन में ही चलता है. बहुत बड़ी फैक्ट्री या मिल नहीं है. गांव में छोटे स्तर पर धान को उबालने का काम किया जाता है. सकिंद्र का ही काम हो रहा था. अभी धान का सीजन है, इसलिए वे काम कर रहे थे. उन्होंने भी विस्फोट या ड्रम फटने की बात से इनकार किया है.

'' घटना की जानकारी मिली है. छानबीन की जा रही है. मेडिकल में भी पुलिस घायल का बयान दर्ज कर ली है. परिजन का कहना है कि किसी की लापरवाही नहीं हुई है. यह एक हादसा था.'' -रवि प्रकाश, ओपी प्रभारी, तुर्की

'' लोगों के द्वारा सूचना मिली है कि बॉयलर फटा है. जिसमें तीन लोग घायल हैं. घायल लोगों को एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी से बात हुई है. जख्मियों का बेहतर इलाज किया जा रहा है मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी '' - सीओ, कुढ़नी

मुजफ्फरपुर: जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के चंद्रहट्टी में देर शाम एक राइस मिल में गर्म पानी का ड्रम फट गया. मिल में काम कर रहे संचालक सकिंदर सिंह (45) और दो मजदूर मिथिलेश मांझी (35) व अमरजीत (25) गंभीर रूप से झुलस गए. ड्रम फटने से खौलता हुआ पानी इन तीनों के ऊपर गिर गया. जिससे चेहरा, पीठ समेत शरीर का काफी हिस्सा जल गया. घटना के बाद आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई. घायलों को फौरन एसकेएमसीएच में लाया गया.

यह भी पढ़ेंः आंखों के सामने ही टुकड़ों में बिखर गया दोस्त...रेल ट्रैक पार करते समय हुआ हादसा

दोनों मजदूर की हालत नाजुकः घटना में झुलसे दो मजदूर मिथिलेश मांझी और अमरजीत की हालत नाजुक बताई जा रही है. बर्न वार्ड में डॉक्टर की टीम इलाज में लगी हुई है. स्थिति गंभीर होने पर रेफर किया जाएगा. घायल संचालक सकिंदर ने बताया की शाम में काम कर रहे थे. इसी दौरान ऊपर से एक ईंट गिरा. ड्रम में गर्म पानी रखा हुआ था. ईंट गिरने से पानी का छींटा उनलोगों के शरीर पर पड़ गया, जिससे वे लोग झुलस गए. वहीं ड्रम फटने की घटना से इनकार किया जा रहा है.

घटनास्थल की तस्वीर बयां कर रही सच्चाईः घटनास्थल की तस्वीर काफी भयावह है. वहां पर एक ड्रम के चिथड़े उड़े हुए हैं. इसी में गर्म पानी था, जो फटने के बाद तीनों के शरीर पर पड़ा था. जिस तरह तीनों झुलसे हुए हैं, उसे देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि विस्फोट कैसा रहा होगा. मिल के अंदर ईंटे बिखरी हुई है. कुर्सी टूटी हुई है. सामान बिखरा पड़ा है. दीवार भी क्षतिग्रस्त है.

धान के सीजन में चलता है राइस मिलः मेडिकल में पहुंचे सरपंच सतीश कुमार ने बताया कि ये मिल धान के सीजन में ही चलता है. बहुत बड़ी फैक्ट्री या मिल नहीं है. गांव में छोटे स्तर पर धान को उबालने का काम किया जाता है. सकिंद्र का ही काम हो रहा था. अभी धान का सीजन है, इसलिए वे काम कर रहे थे. उन्होंने भी विस्फोट या ड्रम फटने की बात से इनकार किया है.

'' घटना की जानकारी मिली है. छानबीन की जा रही है. मेडिकल में भी पुलिस घायल का बयान दर्ज कर ली है. परिजन का कहना है कि किसी की लापरवाही नहीं हुई है. यह एक हादसा था.'' -रवि प्रकाश, ओपी प्रभारी, तुर्की

'' लोगों के द्वारा सूचना मिली है कि बॉयलर फटा है. जिसमें तीन लोग घायल हैं. घायल लोगों को एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी से बात हुई है. जख्मियों का बेहतर इलाज किया जा रहा है मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी '' - सीओ, कुढ़नी

Last Updated : Nov 24, 2022, 8:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.