ETV Bharat / state

BJP On Sudhakar Singh: 'सुधाकर सिंह राजपूत हैं इसलिए कार्रवाई हुई.. यादव होने के कारण चंद्रशेखर को इनाम' - BJP MLA Raju Singh

नीतीश कुमार की बयानबाजी को लेकर आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह को नोटिस जारी किया गया है. इसके बाद बिहार की सियासत और गर्म हो गई है. बीजेपी विधायक राजू सिंह ने हमला बोलते हुए साफ-साफ कह दिया (BJP MLA statement on Sudhakar Singh ) सुधाकर सिंह पर इसलिए कार्रवाई की गई है क्यों कि वह राजपूत हैं. वहीं चंद्रशेखर पर कार्रवाई नहीं हुई क्योंकि वह यादव हैं और उन्हें इनाम मिला. पढ़ें पूरी खबर..

बीजेपी विधायक राजू सिंह
बीजेपी विधायक राजू सिंह
author img

By

Published : Jan 18, 2023, 6:22 PM IST

बीजेपी विधायक राजू सिंह का सुधाकर सिंह पर बयान

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में बीजेपी विधायक राजू सिंह ने सुधाकर सिंह पर की गई कार्रवाई (action taken against Sudhakar Singh) को गलत बताया. उन्होंने कहा उनपर सिर्फ इसलिए कार्रवाई की गई, क्योंकि वह राजपूत हैं. वहीं पूरे देश के हिंदूओं की आस्था पर चोट करने वाले चंद्रशेखर पर कोई कार्रवाई न कर इनाम दिया गया, क्योंकि वह यादव हैं. उन्होंने कहा आरजेडी ए टू जेड की पार्टी तो दूर एमवाई की पार्टी भी नहीं है. यह सिर्फ वाई की पार्टी बनकर रह गई है. वहीं राजू सिंह ने सीएम नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बने रहने के लिए मजबूर बताया और कहा कि एक दिन उन्हे यह कुर्सी तेजस्वी को देनी होगी.

ये भी पढ़ेंः BJP On Sudhakar Singh: 'सवर्ण पर कार्रवाई और यादव को दवाई', BJP को रास नहीं आई सुधाकर सिंह पर कार्रवाई

स्वाभिमान के साथ राजनीति करने वाला आरजेडी में रह ही नहीं सकताः राजू सिंह ने कहा कि यह तो स्वाभाविक है जो आदमी अपने स्वाभिमान के साथ राजनीति करना चाहेगा, वह ऐसे दल में कितने दिन तक रह सकता है. यह संभव नहीं है. अब यहीं पर देख लीजिए सुधाकर सिंह बोलते हैं तो कार्रवाई होती है और चंद्रशेखर पूरे भारत के हिंदूओं का अपमान करते हैं तो उन्हें इनाम मिलता है. यह सिर्फ इसलिए क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की जो अपर कास्ट में परंपरागत वोट रही है, ऐसा कर उसपर कुठाराघात किया गया है. यह कार्रवाई सिर्फ और सिर्फ इसलिए हुई, क्योंकि सुधाकर सिंह राजपूत हैं और चंद्रशेखर पर कार्रवाई नहीं हुई क्योंकि वह यादव हैं.

चंद्रशेखर पर कार्रवाई नहीं हुई तो होगा बड़ा आंदोलनः सुधाकर सिंह के किसी दूसरे पार्टी में जाने के सवाल पर बीजेपी विधायक ने कहा कि इस तरह के लोगों का स्वागत किसी भी अच्छे दल में होना चाहिए. वहीं शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बारे में कहा कि निश्चित रूप से चंद्रशेखर पर कार्रवाई होनी चाहिए, कार्रवाई नहीं होगी तो बड़ा जन आंदोलन होगा. राज्य ही नहीं पूरे देश की जनता इसकी आलोचना कर रही है. अगर कार्रवाई नहीं होती है तो आरजेडी को आने वाले चुनाव में बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

"सुधाकर सिंह पर इसलिए कार्रवाई की गई है क्यों कि वह राजपूत हैं. वहीं चंद्रशेखर पर कार्रवाई नहीं हुई क्योंकि वह यादव हैं. चंद्रशेखर पूरे भारत के हिंदूओं का अपमान करते हैं तो उन्हें इनाम मिलता है. आरजेडी जिसे एमवाई की जो पार्टी कही जाती थी. वहां कहीं एमवाई की बात नहीं होती. यह सिर्फ और सिर्फ वाई की पार्टी बनकर रह गई है. नीतीश जी की मजबूरी है, सिर्फ मुख्यमंत्री बने रहने के चलते कुछ नहीं कर रहे हैं. और एक समय आएगा कि उन्हें तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना पड़ेगा" - राजू सिंह, बीजेपी विधायक

बीजेपी विधायक राजू सिंह का सुधाकर सिंह पर बयान

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में बीजेपी विधायक राजू सिंह ने सुधाकर सिंह पर की गई कार्रवाई (action taken against Sudhakar Singh) को गलत बताया. उन्होंने कहा उनपर सिर्फ इसलिए कार्रवाई की गई, क्योंकि वह राजपूत हैं. वहीं पूरे देश के हिंदूओं की आस्था पर चोट करने वाले चंद्रशेखर पर कोई कार्रवाई न कर इनाम दिया गया, क्योंकि वह यादव हैं. उन्होंने कहा आरजेडी ए टू जेड की पार्टी तो दूर एमवाई की पार्टी भी नहीं है. यह सिर्फ वाई की पार्टी बनकर रह गई है. वहीं राजू सिंह ने सीएम नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बने रहने के लिए मजबूर बताया और कहा कि एक दिन उन्हे यह कुर्सी तेजस्वी को देनी होगी.

ये भी पढ़ेंः BJP On Sudhakar Singh: 'सवर्ण पर कार्रवाई और यादव को दवाई', BJP को रास नहीं आई सुधाकर सिंह पर कार्रवाई

स्वाभिमान के साथ राजनीति करने वाला आरजेडी में रह ही नहीं सकताः राजू सिंह ने कहा कि यह तो स्वाभाविक है जो आदमी अपने स्वाभिमान के साथ राजनीति करना चाहेगा, वह ऐसे दल में कितने दिन तक रह सकता है. यह संभव नहीं है. अब यहीं पर देख लीजिए सुधाकर सिंह बोलते हैं तो कार्रवाई होती है और चंद्रशेखर पूरे भारत के हिंदूओं का अपमान करते हैं तो उन्हें इनाम मिलता है. यह सिर्फ इसलिए क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की जो अपर कास्ट में परंपरागत वोट रही है, ऐसा कर उसपर कुठाराघात किया गया है. यह कार्रवाई सिर्फ और सिर्फ इसलिए हुई, क्योंकि सुधाकर सिंह राजपूत हैं और चंद्रशेखर पर कार्रवाई नहीं हुई क्योंकि वह यादव हैं.

चंद्रशेखर पर कार्रवाई नहीं हुई तो होगा बड़ा आंदोलनः सुधाकर सिंह के किसी दूसरे पार्टी में जाने के सवाल पर बीजेपी विधायक ने कहा कि इस तरह के लोगों का स्वागत किसी भी अच्छे दल में होना चाहिए. वहीं शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बारे में कहा कि निश्चित रूप से चंद्रशेखर पर कार्रवाई होनी चाहिए, कार्रवाई नहीं होगी तो बड़ा जन आंदोलन होगा. राज्य ही नहीं पूरे देश की जनता इसकी आलोचना कर रही है. अगर कार्रवाई नहीं होती है तो आरजेडी को आने वाले चुनाव में बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

"सुधाकर सिंह पर इसलिए कार्रवाई की गई है क्यों कि वह राजपूत हैं. वहीं चंद्रशेखर पर कार्रवाई नहीं हुई क्योंकि वह यादव हैं. चंद्रशेखर पूरे भारत के हिंदूओं का अपमान करते हैं तो उन्हें इनाम मिलता है. आरजेडी जिसे एमवाई की जो पार्टी कही जाती थी. वहां कहीं एमवाई की बात नहीं होती. यह सिर्फ और सिर्फ वाई की पार्टी बनकर रह गई है. नीतीश जी की मजबूरी है, सिर्फ मुख्यमंत्री बने रहने के चलते कुछ नहीं कर रहे हैं. और एक समय आएगा कि उन्हें तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना पड़ेगा" - राजू सिंह, बीजेपी विधायक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.