मुजफ्फरपुरः बिहार में अपराधियों का मनोबल लगातार सिर चढ़कर बोल रहा है. मुजफ्फरपुर में भाजपा विधायक के पेट्रोल पंप से लूट का मामला सामने आया है. अपराधियों ने इस दौरान करीब दो लाख रुपए की लूट की है. घटना जिले के जिले के सरैया थाना क्षेत्र के छितरी स्थित पेट्रोल पंप की है. बाइक सवार अपराधियों ने नोजल मैन से लूटपाट करने के बाद बड़े आराम से भाग निकले. यह पेट्रोल पंप जिले के पारू विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक अशोक सिंह का है.
यह भी पढ़ेंः Loot In Siwan: सिवान में अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान में की लूट, 15 लाख के जेवर सहित 2 लाख कैश ले उड़े
पूरे इलाके में हड़कंपः लूटपाट की सूचना मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही आनन-फानन में मौके पर पहुंचे बीजेपी विधायक और स्थानीय सरैया थाने की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. इस दौरान बीजेपी विधायक ने स्थानीय थाना पुलिस को अविलंब कार्रवाई करने की बात कही. पूरे मामले में बातचीत के क्रम में बीजेपी विधायक अशोक सिंह ने कहा कि करीब दो लाख के आसपास की लूट है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उम्मीद है जल्द कामयाबी मिलेगी.
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिसः बता दें कि बिहार में आए दिन लूट, हत्या, बलात्कार की घटना आम हो गई. पूरे बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ा हुआ है. पेट्रोल पंप पर लूट के दौरान बड़ी घटना नहीं हुई यही गनीमत है. पूरे मामले पर पूछे जाने पर सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने कहा कि एक पेट्रोल पंप पर से लूटपाट की घटना हुई है. लूट की राशि कितनी है यह अभी बता पाना जल्दबाजी होगा. पुलिस जांच पड़ताल कर रही है जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा. इधर पुलिस घटना के बाद पेट्रोल पंप का सीसीटीवी खंगाल रही है.
"पेट्रोल पंप से लूट की जानकारी मिली है. कितने रुपए की लूट हुई है, इसके बारे में बता पाना बिना जांच के संभव नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पेट्रोल पंल पर लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. जल्द ही अपराधियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी." -कुमार चंदन, एसडीपीओ, सरैया, मुजफ्फपुर