ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में लूटपाट, बदमाशों ने फायरिंग कर फैलाई दहशत - मुजफ्फरपुर में लूटपाट

मुजफ्फरपुर में लूटपाट के दौरान गोलीबारी (Firing in Muzaffarpur) से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई. बाइक सवार अपराधी लूटपाट के बाद फरार हो गए. पढ़ें पूरी खबर..

मुजफ्फरपुर में बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग
मुजफ्फरपुर में बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग
author img

By

Published : Dec 6, 2022, 8:54 PM IST

Updated : Dec 6, 2022, 10:10 PM IST

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में गोलीबारी की जानकारी मिली है. बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट के दौरान गोलीबारी (Bike riding miscreants opened fire in Muzaffarpur) की. बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने एक दुकान में लूटपाट की और दुकानदार को पिस्टल के बट से मारकर घायल कर दिया. यह घटना सदर थाना क्षेत्र के दिघरा की है. घटना में दुकानदार दीघरा निवासी संजय कुमार घायल हो गए. फायरिंग की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में राजमिस्त्री ठेकेदार को मारी गोली, हुई मौत

लूटपाट के बाद फायरिंग करते फरार हो गए बदमाशः बाइक सवार अपराधियों ने एक डिजिटल सेवा केंद्र पर लूटपाट के दौरान गोलीबारी कर दी. इसके बाद स्थानीय लोगों पर हड़कंप मच गया. वहीं दुकानदार के द्वारा लूट का विरोध करने पर पिस्टल के बट से मारकर उसे घायल कर दिया. हल्ला हंगामा होने पर फायरिंग करते हुए अपराधी फरार हो गए. मामला सदर थाना क्षेत्र के दीघरा की है.

रिचार्ज कराने के बहाने से दुकान में घुसेः घटना के बाद मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गई. लोगों ने मामले की जानकारी सदर थाने की पुलिस को दी. सूचना पर पहुंचे डीएसपी टाउन राघव दयाल और सदर पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की. पीड़ित ने बताया कि दो युवक दुकान पर आये थे. एक युवक सड़क पर खड़ा था. एक ने कहा कि रिचार्ज करवाना है. उन्होंने नेटवर्क स्लो होने की बात कही. आरोपी ने फिर रुपये निकालने की बात कही. इसी बीच एक युवक ने पिस्टल निकाल लिया. दूसरे ने लूटपाट शुरू कर दी.

लूट का विरोध करने पर मारपीटः दुकानदार ने बताया कि लूटपाट का विरोध करने पर मेरे साथ मारपीट भी की गई. बदमाशों ने दुकान से 5 हजार नगद, मोबाइल, बाइक की चाबी समेत अन्य सामान लेकर भागने लगे. उन्होंने शोर मचाते हुए एक युवक को पकड़ लिया. इसपर आरोपी ने पिस्टल के बट से सिर पर मारा. लोगों के जुटने पर फायरिंग करने लगे. उन्होंने कहा की करीब 3 राउंड फायरिंग की गई है. एक खोखा भी मिला है. बताया कि अपराधी करीब 20 से 25 वर्ष के होंगे. मामले मे डीएसपी टाउन राघव दयाल ने बताया की मामले की जांच की जा रही है.

"दुकान में घुसकर लूटपाट करने की सूचना मिली है. बताया जा रहा है कि बदामाशों ने लूटपाट की और दुकानदार को मारकर घायल कर दिया. भागते हुए उनलोगों ने फायरिंग भी की. मामले की जांच की जा रही है" - राघव दयाल, डीएसपी टाउन

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में गोलीबारी की जानकारी मिली है. बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट के दौरान गोलीबारी (Bike riding miscreants opened fire in Muzaffarpur) की. बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने एक दुकान में लूटपाट की और दुकानदार को पिस्टल के बट से मारकर घायल कर दिया. यह घटना सदर थाना क्षेत्र के दिघरा की है. घटना में दुकानदार दीघरा निवासी संजय कुमार घायल हो गए. फायरिंग की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में राजमिस्त्री ठेकेदार को मारी गोली, हुई मौत

लूटपाट के बाद फायरिंग करते फरार हो गए बदमाशः बाइक सवार अपराधियों ने एक डिजिटल सेवा केंद्र पर लूटपाट के दौरान गोलीबारी कर दी. इसके बाद स्थानीय लोगों पर हड़कंप मच गया. वहीं दुकानदार के द्वारा लूट का विरोध करने पर पिस्टल के बट से मारकर उसे घायल कर दिया. हल्ला हंगामा होने पर फायरिंग करते हुए अपराधी फरार हो गए. मामला सदर थाना क्षेत्र के दीघरा की है.

रिचार्ज कराने के बहाने से दुकान में घुसेः घटना के बाद मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गई. लोगों ने मामले की जानकारी सदर थाने की पुलिस को दी. सूचना पर पहुंचे डीएसपी टाउन राघव दयाल और सदर पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की. पीड़ित ने बताया कि दो युवक दुकान पर आये थे. एक युवक सड़क पर खड़ा था. एक ने कहा कि रिचार्ज करवाना है. उन्होंने नेटवर्क स्लो होने की बात कही. आरोपी ने फिर रुपये निकालने की बात कही. इसी बीच एक युवक ने पिस्टल निकाल लिया. दूसरे ने लूटपाट शुरू कर दी.

लूट का विरोध करने पर मारपीटः दुकानदार ने बताया कि लूटपाट का विरोध करने पर मेरे साथ मारपीट भी की गई. बदमाशों ने दुकान से 5 हजार नगद, मोबाइल, बाइक की चाबी समेत अन्य सामान लेकर भागने लगे. उन्होंने शोर मचाते हुए एक युवक को पकड़ लिया. इसपर आरोपी ने पिस्टल के बट से सिर पर मारा. लोगों के जुटने पर फायरिंग करने लगे. उन्होंने कहा की करीब 3 राउंड फायरिंग की गई है. एक खोखा भी मिला है. बताया कि अपराधी करीब 20 से 25 वर्ष के होंगे. मामले मे डीएसपी टाउन राघव दयाल ने बताया की मामले की जांच की जा रही है.

"दुकान में घुसकर लूटपाट करने की सूचना मिली है. बताया जा रहा है कि बदामाशों ने लूटपाट की और दुकानदार को मारकर घायल कर दिया. भागते हुए उनलोगों ने फायरिंग भी की. मामले की जांच की जा रही है" - राघव दयाल, डीएसपी टाउन

Last Updated : Dec 6, 2022, 10:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.