मुजफ्फरपुर: बिहार युवा सेना ने खुदीराम स्मारक स्थल से आक्रोश मार्च निकाला. जिले के सबसे पिछड़े औराई कटरा प्रखंड को चचरी मुक्त बनाने की मांग को लेकर ये मार्च निकाला गया. इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने डीएम के सामने भी विरोध प्रदर्शन किया. बिहार युवा सेना पांच सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन कर रही है.
कार्यकर्ताओं ने दिया एक दिवसीय धरना
बिहार युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनबंधु क्रांतिकारी के नेतृत्व में सेना के कार्यकर्ताओं ने अमर शहीद स्मारक स्थल से आक्रोश मार्च निकाला. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना भी दिया. प्रदर्शन कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनबंधु क्रांतिकारी ने बताया कि सेना पिछले कई सालों से पांच सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो आगे वे उग्र आंदोलन करेंगे.
पांच सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन
बता दें कि बिहार युवा सेना पांच सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन कर रही है. मुख्य मांग में औराई कटरा प्रखंड को चचरी मुक्त बनाना, भूमिहीन विद्यालय के लिए जमीन की व्यवस्था कर भवन निर्माण करना, उपस्वास्थ्य केंद्र बनाना साथ ही प्रखंड मुख्यालय को जिला मुख्यालय से जोड़ना शामिल है.