ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुरः प्रदूषण को लेकर बिहार सरकार सजग, हटाए जा रहे 15 सालों से अधिक के पुराने वाहन

मुजफ्फरपुर के डीटीओ नजीर अहमद ने बताया कि जिले में 54 हजार गड़ियां ही रजिस्टर हैं. जिसमें से 23 हजार 9 सौ 25 गाड़ियां 15 वर्षो से अधिक की हैं. जिससे काफी प्रदूषण होता है.

author img

By

Published : Nov 7, 2019, 7:51 PM IST

प्रदूषण को लेकर बिहार सरकार चिंतित

मुजफ्फरपुरः बिहार में बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर राज्य सरकार ने 15 वर्षों से अधिक पुराने व्यावसायिक वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने का फैसला किया है. वहीं मुजफ्फरपुर से भी 15 वर्षों से अधिक की 23 हजार 9 सौ 25 गाड़ियां सड़कों से हटाई जाएंगी.

प्रदूषण को रोकने के लिए हटाई जा रही पुरानी गाड़ियां
मुजफ्फरपुर के डीटीओ नजीर अहमद ने बताया कि जिले में 54 हजार गड़ियां ही रजिस्टर हैं. जिसमें से 23 हजार 9 सौ 25 गाड़ियां 15 वर्षो से अधिक की है. जिससे काफी प्रदूषण होता है. प्रदूषण को लेकर सरकार काफी चिंतित है. ऐसे में कोई समझौता नहीं होगा. समय रहते गाड़ियों के मालिक इसके लिए तैयार हो जाएं. वहीं उन्होंने बताया कि सरकार ने टेम्पू को सीएनजी लगवाने के लिये एक वर्ष का समय दिया है और सरकार के हिसाब से कर्रवाई की जाएगी.

प्रदूषण को लेकर बिहार सरकार चिंतित

'सरकार गरीब के पेट पर लात मार रही'
वहीं स्थानीय चालक का कहना है कि सरकार जो यह काम कर रही है उससे हमारे बाल बच्चे सड़क पर आ जाएंगे. इस सरकार को क्या कह सकते हैं. न सुनती है न कहती है. इसके लिए हम सब जन आंदोलन शुरू से कर रहे हैं. लेकिन यह सब सरकार की सोची समझी रणनीति है और सरकार गरीब के पेट पर लात मारने का काम कर रही है.

मुजफ्फरपुरः बिहार में बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर राज्य सरकार ने 15 वर्षों से अधिक पुराने व्यावसायिक वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने का फैसला किया है. वहीं मुजफ्फरपुर से भी 15 वर्षों से अधिक की 23 हजार 9 सौ 25 गाड़ियां सड़कों से हटाई जाएंगी.

प्रदूषण को रोकने के लिए हटाई जा रही पुरानी गाड़ियां
मुजफ्फरपुर के डीटीओ नजीर अहमद ने बताया कि जिले में 54 हजार गड़ियां ही रजिस्टर हैं. जिसमें से 23 हजार 9 सौ 25 गाड़ियां 15 वर्षो से अधिक की है. जिससे काफी प्रदूषण होता है. प्रदूषण को लेकर सरकार काफी चिंतित है. ऐसे में कोई समझौता नहीं होगा. समय रहते गाड़ियों के मालिक इसके लिए तैयार हो जाएं. वहीं उन्होंने बताया कि सरकार ने टेम्पू को सीएनजी लगवाने के लिये एक वर्ष का समय दिया है और सरकार के हिसाब से कर्रवाई की जाएगी.

प्रदूषण को लेकर बिहार सरकार चिंतित

'सरकार गरीब के पेट पर लात मार रही'
वहीं स्थानीय चालक का कहना है कि सरकार जो यह काम कर रही है उससे हमारे बाल बच्चे सड़क पर आ जाएंगे. इस सरकार को क्या कह सकते हैं. न सुनती है न कहती है. इसके लिए हम सब जन आंदोलन शुरू से कर रहे हैं. लेकिन यह सब सरकार की सोची समझी रणनीति है और सरकार गरीब के पेट पर लात मारने का काम कर रही है.

Intro:प्रदूषण को लेकर 15 वर्षो से अधिक की 23925 गाड़ियों पर मुज़फ़्फ़रपुर में भी हट जाएंगी सड़क पर से।
जिले में कुंल 54 हजार गड़िया है रजिस्टर जिसमे 23925 गड़िया 15 वर्षो से अधिक की है।जिनमे टेम्पू ट्रक बस और टेलर भी शामिल है।
मुज़फ़्फ़रपुर के डीटीओ नजीर अहमद ने बताया कि मुज़फ़्फ़रपुर में 54हजार गड़िया रजिस्टर ही जिसमे 23925 गड़िया 15 वर्षो से अधिक की है।
प्रदूषण को लेकर बिहार काफी चिंतित है ऐसे में कोई कम्परमाइज नही होगा ।समय रहते गाड़ी मालिक इसके लिए बिल्कुल तैयार हो जाए।
वही सरकार ने टेम्पू को cng लगवाने के लिये एक वर्ष का समय दिया है।
वही सरकार के मार्गदर्शन के हिसाब से करवाई की जाएगी।
फिलहाल रजिस्ट्रेशन के हिसाब से लगभग 23925 गड़िया 15 वर्षो से अधिक की है।
जिनमे ट्रक टेम्पू बस टेलर सभी व्यवसाईक गड़िया शामिल है ।
वही निजी गड़िया इससे अलग है।

बाइट नजीर अहमद डीटीओ

वही स्थानीय चालको ने बताया कि सरकार की यह सोची समझी रणनीति है,गरीब के पेट पर लात मारने वाली काम करती है सरकार,
बाइट:-स्थानीय चालकBody:NoConclusion:No
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.