मुजफ्फरपुर(कुढ़नी): जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन जागरूकता अभियान चला रहा है. इस दौरान लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को प्रेरित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः पटना: कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी जारी, मास्क चेकिंग अभियान तेज
इसी कड़ी में तुर्की ओपी पुलिस ने रविवार को ओपी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने लदौरा और सकरी सहित कई इलाकों में मास्क का वितरण किया.
ओपीध्यक्ष राम विनय कुमार ने बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन की ओर से यह पहल की जा रही है. लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को प्रेरित किया जा रहा है. साथ ही उनके बीच मास्क का भी वितरण किया जा रहा है.