ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि को लेकर ऑटो चालकों ने किया प्रदर्शन - एआर अन्नू

पूरे देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोत्तरी हुई है. इसको लेकर मुजफ्फरपुर में ऑटो चालकों ने विरोध प्रदर्शन किया.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 12:43 PM IST

मुजफ्फरपुर: पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोत्तरी के खिलाफ ऑटो चालकों ने बैरिया चौक पर विरोध प्रदर्शन किया. मुजफ्फरपुर ऑटो रिक्शा कर्मचारी संघ के बैनर तले हुए प्रदर्शन में चालकों ने रस्सी और बांस के सहारे ऑटो को खींचकर विरोध जताया.

पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध में मुजफ्फरपुर ऑटो रिक्शा कर्मचारी संघ और सीपीआई के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया. हाथ से ऑटो को खींचकर हाथों में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया. संघ के अध्यक्ष एआर अन्नू ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार को पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों पर अंकुश लगाना चाहिए.

'आंदोलन जारी रहेगा'
संघ के अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में दो महीना काम धंधे बंद पड़े थे. इससे हजारों ऑटो चालक भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं. ऑटो चालकों के परिवार का पेट भरना मुश्किल हो रहा है. पहली बार पेट्रोल से ज्यादा डीजल के दाम बढ़ गए हैं. कच्चे तेल के दाम गिरे हैं और पेट्रोलियम पदार्थों का पर्याप्त भंडारण है. इसके बावजूद सरकार कुछ करने को तैयार नहीं है. यदि पेट्रोल और डीजल के मूल्य में कमी नहीं की गई तो आंदोलन जारी रहेगा.

मुजफ्फरपुर: पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोत्तरी के खिलाफ ऑटो चालकों ने बैरिया चौक पर विरोध प्रदर्शन किया. मुजफ्फरपुर ऑटो रिक्शा कर्मचारी संघ के बैनर तले हुए प्रदर्शन में चालकों ने रस्सी और बांस के सहारे ऑटो को खींचकर विरोध जताया.

पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध में मुजफ्फरपुर ऑटो रिक्शा कर्मचारी संघ और सीपीआई के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया. हाथ से ऑटो को खींचकर हाथों में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया. संघ के अध्यक्ष एआर अन्नू ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार को पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों पर अंकुश लगाना चाहिए.

'आंदोलन जारी रहेगा'
संघ के अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में दो महीना काम धंधे बंद पड़े थे. इससे हजारों ऑटो चालक भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं. ऑटो चालकों के परिवार का पेट भरना मुश्किल हो रहा है. पहली बार पेट्रोल से ज्यादा डीजल के दाम बढ़ गए हैं. कच्चे तेल के दाम गिरे हैं और पेट्रोलियम पदार्थों का पर्याप्त भंडारण है. इसके बावजूद सरकार कुछ करने को तैयार नहीं है. यदि पेट्रोल और डीजल के मूल्य में कमी नहीं की गई तो आंदोलन जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.