ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर : ट्रैफिक में तैनात जवान को ऑटो चालकों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा - नीतीश कुमार

डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का काफिला अघोरिया बाजार चौक से गुजर रहा था. इस दौरान चौक व आसपास के इलाके में जाम था. जहां-तहां ऑटो खड़े थे. ट्राफिक के जवानों ने लाठी भांजते हुए ऑटो चालकों को हड़काया. जिसके बाद बवाल शुरू हो गया.

पुलिस को पीटते लोग.
author img

By

Published : Mar 27, 2019, 10:22 AM IST

मुजफ्फरपुर : शहर के अघोरिया बाजार चौक पर ऑटो चालकों ने ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. लात मुक्के और बेल्ट से पिटाई की गई. गुस्साए चालकों ने अघोड़िया बाजार चौक को जाम कर बवाल किया. सिकंदरपुर कुंडल निवासी घायल जवान अनिल कुमार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शाम करीब पांच बजे डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का काफिला अघोरिया बाजार चौक से गुजर रहा था. इस दौरान चौक व आसपास के इलाके में जाम था. जहां-तहां ऑटो खड़े थे. ट्राफिक के जवानों ने लाठी भांजते हुए ऑटो चालकों को हड़काया.

पुलिसवाले के साथ मारपीट करते लोग.

बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
इसके बाद ऑटो चालक गोलबंद होने लगे. करीब साढ़े छह बजे अघोरिया बाजार चौक को जाम कर दिया. चालकों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. इस बीच ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के चार जवानों व जमादार पर लोगों ने हमला कर दिया. तीन जवान व जमादार किसी तरह भाग निकले, जबकि जवान अनिल को घेर लिया और बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटने लगे.

वरीय अधिकारियों से शिकायत हुई
जवान अनिल ने बताया कि रॉड से सिर पर वार किया गया. चालकों ने लात-मुक्के से सिर व पेट पर वार किए. इसके बाद उसने ट्रैफिक थाने पहुंचकर वरीय अधिकारियों से शिकायत की.

मुजफ्फरपुर : शहर के अघोरिया बाजार चौक पर ऑटो चालकों ने ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. लात मुक्के और बेल्ट से पिटाई की गई. गुस्साए चालकों ने अघोड़िया बाजार चौक को जाम कर बवाल किया. सिकंदरपुर कुंडल निवासी घायल जवान अनिल कुमार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शाम करीब पांच बजे डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का काफिला अघोरिया बाजार चौक से गुजर रहा था. इस दौरान चौक व आसपास के इलाके में जाम था. जहां-तहां ऑटो खड़े थे. ट्राफिक के जवानों ने लाठी भांजते हुए ऑटो चालकों को हड़काया.

पुलिसवाले के साथ मारपीट करते लोग.

बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
इसके बाद ऑटो चालक गोलबंद होने लगे. करीब साढ़े छह बजे अघोरिया बाजार चौक को जाम कर दिया. चालकों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. इस बीच ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के चार जवानों व जमादार पर लोगों ने हमला कर दिया. तीन जवान व जमादार किसी तरह भाग निकले, जबकि जवान अनिल को घेर लिया और बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटने लगे.

वरीय अधिकारियों से शिकायत हुई
जवान अनिल ने बताया कि रॉड से सिर पर वार किया गया. चालकों ने लात-मुक्के से सिर व पेट पर वार किए. इसके बाद उसने ट्रैफिक थाने पहुंचकर वरीय अधिकारियों से शिकायत की.

Intro:मुज़फ़्फ़रपुर शहर के अघोरिया बाजार चौक पर ऑटो चालकों ने ड्यूटी पर ट्रैफिक में तैनात होमगार्ड जवानों को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा । लात मुक्के और बेल्ट से पिटाई की गई। गुस्साए चालकों ने अघोड़िया बाजार चौक को जाम कर बवाल किया । सिकंदरपुर कुंडल निवासी घायल जवान अनिल कुमार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


Body:प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शाम करीब पांच बजे डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का काफिला अघोरिया बाजार चौक से गुजर रहा था । इस दौरान चौक व आसपास के इलाके में जाम था ।जहाँ तहाँ ऑटो खड़े थे। सुरक्षा जवानों ने लाठी भांजते हुए ऑटो चालकों को हड़काया। इसके बाद ऑटो चालक गोलबंद होने लगे । करीब साढ़े छह बजे अघोरिया बाजार चौक को जाम कर दिया। चालकों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की । इस बीच ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के चार जवानों व जमादार पर उन्होंने हमला कर दिया । तीन जवान व जमादार किसी तरह भाग निकले , जबकि जवान अनिल को घेर लिया और बीच सड़क पर दौड़ा - दौड़ाकर पीटने लगे । जवान अनिल ने बताया कि रॉड से सिर पर वार किया है। चालकों ने लात - मुक्के से सिर व पेट पर वार किया । स्थित नाजुक होने पर छोड़ दिया । इसके बाद उसने ट्रैफिक थाने पहुंचकर वरीय अधिकारियों से शिकायत की
बाइट ट्रैफिक जवान


Conclusion:अघोड़िया बाजार चौक पर बवाल व ट्रैफिक जवानों पर हमले से काजीमोहमदपुर थाने की पुलिस अनजान रही । वही जवान सड़क पर चौराहे पिटाते रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.