मुजफ्फरपुर: मिठनपुरा की रानी कुमारी ने आंगनबाड़ी सेविका बहाली में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए विशेष निगरानी कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने अपने अधिवक्ता सुधीर ओझा के माध्यम से जिला प्रोग्राम अधिकारी ललिता कुमारी, सीडीपीओ मुशहरी शहरी कुमारी माधवी, वार्ड 48 के पार्षद मो. हसन समेत पांच लोगों पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत विशेष निगरानी कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया है.
नियुक्ति के लिए आवेदन
रानी कुमारी ने आरोप लगाया है कि वार्ड 48 में आंगनबाड़ी सेविका बहाली में पैसे का खेल खेला गया है. रानी कुमारी ने वार्ड 48 में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 111 पर नियुक्ति के लिए आवेदन किया था. लेकिन आवेदिका का नाम सूची में शामिल नहीं किया गया.
9 जून को होगी सुनवाई
आवेदिका रानी कुमारी ने आरोप लगाया है कि जान बूझकर पोषण क्षेत्र के बाहर की शिखा कुमारी को पैसा लेकर बहाल किया गया है. विशेष निगरानी कोर्ट उत्तर बिहार ने मामले को स्वीकार करते हुए सुनवाई की तारीख 9 जून तय की है.