मुजफ्फरपुर: जिले में बुधवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. कोरोना संक्रमित युवक जिले के अहियापुर इलाके का रहने वाला है. 19 वर्षीय युवक एक एंबुलेंस चालक है जो एक सप्ताह पहले एक डेड बॉडी लेकर लखनऊ गया था. वहां से लौटने के बाद उसने एसकेएमसीएच में अपनी जांच करवायी. जांच के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.
फिलहाल मरीज को कोविड केयर सेंटर में आईसोलेट कराया जा रहा है. यहां निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत संक्रमित युवक का इलाज किया जाएगा. वहीं मेडिकल टीम, मरीज के क्लोज कांटेक्ट में आए लोगों का पता लगाने में जुट गई है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 31 हो गई है. जबकि 6 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.
पूरी तत्परता से काम कर रहा जिला प्रशासन
बता दें कि जिला प्रशासन कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए बाहर से आए लोगों की पूरी तत्परता से मॉनिटरिंग कर रही है. बाहर से आए सभी व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखकर उनकी कोरोना जांच करवायी जा रही है. बुधवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 31 हो गई है.