मुजफ्फरपुरः जिला मुख्यालय स्थित लंगट सिंह कॉलेज में 18 नवंबर को एक भारत श्रेष्ठ भारत एनसीसी कैंप की शुरुआत हुई थी. इसका उद्घाटन केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने की थी. इसके बाद रोजाना एनसीसी कैडेड अपनी एक्टिविटी दिखा रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को एयरो शो का आयोजन किया गया. जिसका निरीक्षण करने जिलाधिकारी आलोक रंजन भी पहुंचे.
बता दें कि लंगर सिंह महाविद्यालय मैदान में 32 बिहार बटालियन एनसीसी ने एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम आयोजित किया है. इस कार्यक्रम में बिहार के अलावा तमिलनाडु के कैडेड शिरकत कर रहे हैं. मंगलवार को एयरो शो का में भारतीय नौसेना और वायु सेना के अधिकारियों ने जहाज के विभिन्न मॉडलों को प्रदर्शित किया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष और एनसीसी के ग्रुप कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल पीके सिन्हा मौजूद रहे.
जिलाधिकारी ने कैडेड को किया सम्मानित
इस कार्यक्रम में एनसीसी के कई अधिकारी सहित NCC के 600 कैडेट उपस्थित रहे. जिसमें तमिलनाडु के एक सौ और बिहार के कई जिलों के एनसीसी कैडेट मौजूद रहे. वहीं, बेहतर प्रदर्शन करने वाले NCC छात्र-छात्राओं को जिलाधिकारी ने सम्मानित किया. जिलाधिकारी ने कहा कि भविष्य में इस तरह का इस आयोजन मील का पत्थर साबित होगा. जिलाधिकारी ने बताया कि 29 नवंबर को कैंप का समापन होगा.
एनसीसी कैडेड में जिज्ञासा बढ़ाने का प्रयास
एनसीसी के ग्रुप कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल पीके सिन्हा ने बताया कि इस एयर शो के जरिए नेवी और एयर फोर्स में शामिल शिप और लड़ाकू विमान के बारे में जानकारी देना है. ताकि युवाओं में इसके प्रति जागरूक करना और आकर्षित करना है. इसके जरिये युवाओं में हवाई जहाज और शिप के निर्माण के बारे में जिज्ञासा पैदा करना है.