मुजफ्फरपुर: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और चरण में मुजफ्फरपुर के 6 विधानसभा सीटों पर वोटिंग की प्रक्रिया जारी है. जिला प्रशासन ने 70 फीसदी मतदान का लक्ष्य रखा है. डीएम ने लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान में भाग लेने की अपील की है.
"सभी मतदान केंद्रों पर कोरोना और सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं. ऐसे में लोग बेखौफ होकर मतदान के लिए घरों से निकलें." - डॉ. चंद्रशेखर सिंह, डीएम
गौरतलब है कि दूसरे चरण के चुनाव में मुजफ्फरपुर में सबसे अधिक 60 फीसदी के करीब वोटिंग हुई थी. लिहाजा इस चरण में 70 फीसदी का लक्ष्य रखा गया है.
तीसरे चरण में जारी है 78 सीटों पर मतदान
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में मुजफ्फरपुर सहित 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान कराया जा रहा है. इससे पहले दूसरे चरण में 94 और पहले चरण में 71 सीटों पर चुनाव हो चुका है. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.