मुजफ्फरपुर: ब्रिटेन में बीते दिनों कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की पुष्टि के बाद वतन लौटे लोगों की खोजबीन की जा रही है. जानकारी के मुताबिक लौटने वालों में 14 लोग मुजफ्फरपुर के रहने वाले थे. जिनकी तलाश की जा रही है.
स्वास्थ्य महकमा हाई अलर्ट
28 दिनों में ब्रिटेन से 229 बिहार लौटे हैं. ब्रिटेन से लौटे लोगों की संख्या के लिहाज से प्रदेश में जिले का स्थान दूसरा है. जिले में 14 लोग ब्रिटेन से बीते 28 दिनों के भीतर वापस आए हैं. जिसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग ने जिले के स्वास्थ्य महकमे और जिला प्रशासन को दे दी है. सूचना मिलने के बाद प्रशासन ने लोगों की खोजबीन शुरू कर दी है.
पहचान के बाद कराई जाएगी जांच
ब्रिटेन से लौटे इन सभी लोगों की पहचान की जाने के बाद उनकी कोरोना जांच कराई जाएगी. इसके बाद इनके संपर्क में आए सभी लोगों की स्वास्थ्य जांच कराई जाएगी. गौरतलब है कि देश में नोवल कोरोना वायरस के एक अत्याधिक संक्रामक म्यूटेंट के सामने आने के बाद भारत सरकार ने ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं, ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों की नोवल कोरोना वायरस की जांच करने का सर्कुलर जारी कर दिया गया है.