मुजफ्फरपुर: अपराध अनुसंधान के अपर पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के गन्नीपुर स्थित एफएसएल का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ तिरहुत रेंज के आईजी गणेश कुमार और सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह भी मौजूद रहे. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को अपराधी को लेकर जुटाए गए साक्ष्य का संकलन करने और जांच हेतु विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजने का निर्देश दिया.
2015 में अस्तित्व में आया था विधि विज्ञान प्रयोगशाला
उन्होंने बताया कि विधि विज्ञान प्रयोगशाला में परीक्षण और जांच की सुविधाएं बढ़ाई गई हैं. इसके साथ ही तकनीकी विशेषज्ञ से लेकर वैज्ञानिकों की भी नियुक्ति की गयी है. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला वर्ष 2015 में अस्तित्व में आया और विधिवत रूप से कार्य करना प्रारम्भ हुआ. वहीं लगातार इसकी कार्यप्रणाली में वृद्धि हुई है. पिछले वर्ष 2018 में तिरहुत प्रक्षेत्र के सम्बद्ध जिलों के 1513 गंभीर कांडों में वैज्ञानिक पद्धति से जांच कर पुलिस विभाग को सहयोग दिया गया था.
रेंज के आईजी को स्थानीय नियंत्रण अधिकारी की मिली जिम्मेदारी
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रेंज के आईजी गणेश कुमार को विधि विज्ञान प्रयोगशाला के स्थानीय नियंत्रण अधिकारी के तौर पर जिम्मेवारी दी गई है. वर्तमान में विधि विज्ञान प्रयोगशाला सीआईडी के नियंत्रणाधीन है. जिसका मुख्यालय पटना में है. वहीं विधि विज्ञान प्रयोगशाला का कार्य जिले के अनुसंधान से सम्बंधित है. उन्होंने कहा कि मौलिक रूप से विधि विज्ञान प्रयोगशाला से फायदा जिले के अनुसंधानकर्ताओं को मिलता है. अतः रेंज के आईजी से अनुरोध किया गया है कि वह समय-समय पर यहां भ्रमण करेंगे और यहां की आवश्यकताओं को संज्ञान में रखते हुए उसका निराकरण अपने स्तर से करेंगे. इसके साथ ही एडीजी ने बताया कि भविष्य में आवश्यकतानुसार पद सृजित करते हुए और भी बहाली की जाएगी.