मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र के एक गांव से इंटर की छात्रा का अश्लील एडिटेड वीडियो वायरल मामले में 1 सप्ताह बीत जाने के बाद भी केस दर्ज नहीं हुआ. पीड़ित के परिजनों ने इस मामले को लेकर 21 मार्च को ही स्थानीय करजा थाना में आवेदन दिया था, जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. फिर दोबारा पीड़िता के परिजनों ने 27 मार्च को जिले के पुलिस कप्तान से मिलकर गुहार लगाई जिसके बाद अपना बचाव करते हुए थानाध्यक्ष द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया. मामले को लेकर कर्जा थानाध्यक्ष राजेश कुमार राकेश ने बताया कि परिजनों का आरोप है कि अश्लील वीडियो में सॉफ्टवेयर के माध्यम से छात्रा की तस्वीर जोड़कर वायरल कर दी गई है, जबकि छानबीन में ऐसी बात सामने नहीं आ रही है.
ये भी पढ़ेंः Video Viral: 'कवन खेलत तारू खेल...' गाने पर जमकर हुआ तमंचे पर डिस्को, लहराई पिस्टल
"साइबर एक्सपर्ट से जांच पड़ताल में पता चला है कि पोर्न साइड का वायरल वीडियो है. इसको लेकर पीड़ित परिवार के आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर लिया गया था. छानबीन में ऐसी बात सामने नहीं आई है". राजेश कुमार राकेश, थानाध्यक्ष
वहीं, दूसरी ओर छात्रा के परिजनों ने बताया कि गांव के ही कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बदनाम करने की नियत से इस तरह की हरकत की गई है. साथ ही साथ कहा कि अगर स्थानीय प्रशासन कार्रवाई नहीं करेगी तो इस मामले को लेकर वो लोग महिला आयोग जाएंगे.
वहीं, पूरे मामले की जानकारी जब सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन को लगी तो उन्होंने पीड़िता के परिजनों को बुलाकर पूरे मामले की पूछताछ की. पूछताछ के बाद थानाध्यक्ष को परिजनों के बयान पर कांड दर्ज कर देने का निर्देश दिया. वहीं पूछे जाने पर सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने कहा कि छात्रा के परिजनों और छात्रा से बातचीत हुई है पूरे मामले की तहकीकात भी चल रही है. एडिटेड वीडियो है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो किसी अन्य साइट का है लेकिन परिजन आरोप लगा रहे हैं. सभी आरोपों की जांच भी चल रही है.
"परिजनों से बातचीत हुई है, कर्जा थानेदार को परिजनों के बयान पर कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. आगे की छानबीन की जा रही है"- कुमार चंदन, सरैया एसडीपीओ
वहीं, स्थानीय सूत्रों की माने तो वीडियो किसी एडल्ट साइट का है, जो थोड़ा बहुत छात्रा के फेस से मिल रहा है और वही कई सोशल साइट के माध्यम से इलाके में सर्कुलेट हो रहा है जो चर्चा का विषय बना हुआ है. उधर छात्रा के परिजन अपने परिवार की बदनामी को लेकर पुलिस से गुहार लगा रहे हैं. अब देखना होगा कि कांड दर्ज करने और निर्देश मिलने के बाद अब कर्जा के थानाध्यक्ष और पुलिस क्या कुछ कार्रवाई करती है.