मुजफ्फरपुर: जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यालय में हुए हमले के विरोध में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एसएसपी ऑफिस के सामने जमकर हंगामा किया. कार्यकर्ताओं ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने आरोप लगाया कि कार्यालय मंत्री पर हमले के साथ ही आरोपियों ने 10 लाख रुपये लूट लिए थे.
पुलिस कार्यशैली के खिलाफ धरना
घटना से नाराज एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस कार्यशैली के विरोध में एसएसपी ऑफिस पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर मौजूद धरनारत कार्यकर्ता केसी नंदन ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक हम आंदोलन करते रहेंगे. वहीं, हंगामा की सूचना पर पहुंचे मुशहरी सीओ ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं को समझाकर मामला शांत कराया.
'10 लाख रुपये लूटकर फरार'
दरअसल काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के नया टोला पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित एबीवीपी कार्यालय में असामाजिक तत्वों ने शनिवार को हमला कर दिया. कार्यालय मंत्री रोहित गर्ग को बुरी तरह पीटने के बाद आरोपी मौके से 10 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. बताया गया कि ये रुपया 26 से 29 दिसंबर को होने वाले एबीवीपी के 61वें प्रांतीय अधिवेशन के लिए जमा किया गया था.