मुजफ्फरपुर: जिले में किसान विरोधी काले कानून के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पानी टंकी चौक पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
काले कानून से किसान परेशान
इस दौरान पार्टी के नेताओं ने कहा इस काले कानून के आने से पूरे देश भर के किसान रो रहे हैं. इस जनविरोधी सरकार ने किसानों के खिलाफ यह कानून बनाया है, जिसे लेकर सारे किसान इस काले कानून के खिलाफ एकजुट होकर एक बड़ा आंदोलन करने को तैयार हैं.
कई लोग रहे उपस्थित
आप कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक यह कानून वापस नहीं लिया जाता है, तब तक ऐसे ही लगातार विरोध प्रदर्शन होता रहेगा. इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश कुमार, जिलाध्यक्ष संजय कुमार मयंक सहित कई लोग मौजूद रहे.