मुजफ्फरपुर: सकरा थाना क्षेत्र के एक गांव से बुधवार की संध्या मैट्रिक की छात्रा का एक युवक ने अपहरण कर लिया है. इस संदर्भ में लड़की के परिजनों ने सकरा थाना में लिखित आवेदन दिया है. आवेदन में एक को नामजद बनाते हुए अपहरण करने का मामला दर्ज कराया गया है.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: सकरा में बदमाशों ने युवक की गोली मारकर की हत्या
बुधवार शाम से गायब
जिसमें उन्होंने कहा है कि छात्रा मैट्रिक की परीक्षा दी है. बुधवार की संध्या से वह घर से गायब है. उन्होंने कहा है कि पुत्री से गांव के ही एक युवक से मोबाइल पर बात होती थी. उसी ने पुत्री को भगाया है.
युवक ने किया मोबाइल बंद
घटना की जानकारी होने पर जब युवक के मोबाइल पर बात की गई तो उसने अपना मोबाइल बंद कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.