मुजफ्फरपुर: जिले के नरियार पानापुर स्थित राम जानकी मंदिर का ताला काटकर चोरों ने प्राचीन अष्टधातु और संगमरमर की मूर्तियां चोरी कर ली. चोरी की गई मूर्तियों में भगवान गोपाल और विष्णु की अष्ट धातु की मूर्तियां शामिल है. जिनका वजन दो किलो, लक्ष्मी, नारायण, हनुमान और दो शालीग्राम समेत कुल छह मूर्तियां शामिल है. जिसकी अंतर राष्ट्रीय बाजार में कीमत तीन करोड़ से अधिक बताई गई है.
ये भी पढ़ें- नालंदा: अज्ञात बदमाशों ने युवक को मारी गोली, मौके पर मौत
6 मूर्तियां चोरी
मूर्ति चोरी की इस घटना के बाद इलाके में आक्रोश है. चोरों की इस कारगुजारी से लोगों की आस्था पर चोट पहुंची है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात पूजा कर मंदिर का पट बंद कर पूजारी महंत प्रेम शंकर दास ने मंदिर में ताला लगा दिया और सो गये. वहीं, शनिवार की सुबह पुजारी मंदिर में पूजा के लिए पहुंचे, तो गेट का ताला कटा पाया. इसके बाद मंदिर की तलाशी ली, तो 6 मूर्तियां अपने स्थान से गायब थी.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना के बाद आस-पास के सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए. वहीं, पुजारी की ओर से मामले की सूचना मोतीपुर थाने की पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस महंत के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज ली गई है. पुलिस की ओर से मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.