मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की सकरा और गयाघाट थाना क्षेत्र से पुलिस ने शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी (Liquor Seized In Muzzafarpur) है. पुलिस ने 8500 लीटर अवैध शराब बरामद किया है. इसके साथ पुलिस ने 6 वाहन और 5 तस्कर गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है. पुलिस सभी गिरफ्तार शराब धंधेबाज से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: भारी मात्रा में शराब के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, लाखों की नकदी बरामद
शराब से लदा कंटेनर बरामद: पुलिस ने सकरा थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 5598 लीटर अवैध शराब लदा एक कन्टेर के साथ एक कारोबारी को धर दबोचा है. मुजफ्फरपुर पूर्वी के डीएसपी मनोज पांडे ने बताया कि गायघाट थाना क्षेत्र में 2304 लीटर अवैध शराब लदे पांच वाहनों के साथ साथ 4 शराब कारोबारी को भी धर दबोचा है. वहीं मीनापुर थाना इलाके से पुलिस को 583 लीटर अवैध शराब जब्त किया है.
"पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जिले के तीन थाना क्षेत्रों से यह उपलब्धि हासिल हुई है. 8500 लीटर अवैध शराब बरामद किया है. इसके साथ पुलिस ने 6 वाहन और 5 तस्कर गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है. पुलिस को कई ऐसे सुराग मिले हैं. जिस पर पुलिस की टीम काम कर रही है. जल्द ही अन्य कारोबारियों की पहचान कर कार्रवाई होगी." - मनोज पांडे, डीएसपी पूर्वी
शराबबंदी के बाद भी नहीं रूक रही तस्करी: बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी अवैध शराब कारोबारी शराब का धंधा करने से नहीं मान रहे हैं. इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर जिले के तीन थाना क्षेत्रों में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. जिले के सकरा थाना क्षेत्र में 5598 लीटर अवैध शराब लदा एक कन्टेर के साथ एक कारोबारी को धर दबोचा है.