मुजफ्फरपुरः जिले में हथियारबंद लुटेरों ने पेट्रोल पंप कर्मी से 5 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना मिठनपुरा थाना क्षेत्र के लेप्रोशी मिशन चौक के पास की है. लुटेरों ने भारत पेट्रोलियम पंप के कर्मचारी से हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है.
बाइक सवार ने लूटे पैसे
यह घटना उस समय घटी जब पेट्रोल पंप के कर्मचारी पैसों को जमा करने बैंक जा रहे थे. इसी बीच राजपूत मोहल्ले के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया.
जांच में जुटी पुलिस
लूट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई. सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि लूट की घटना को बाइक सवार 3 अपराधियों ने अंजाम दिया है. लूट की रकम 5 लाख के आस-पास बताई जा रही है. उन्होंने कहा कि सभी अपराधियों को चिन्हित कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.