मुजफ्फरपुरः जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बरूराज थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने हथियार और जिंदा कारतूस के साथ 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाने क्षेत्र के पकड़ी चौक के पास हथियारों से लैस बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं. उसे बाद टीम गठित कर छापेमापी की गई. इस दौरान पुलिस ने दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस और दो बाइक के साथ 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ेंः VIDEO VIRAL: धान के लिए धमकी, हथियार के बल पर रुकवाई कटनी
वेस्ट मुजफ्फरपुर के एएसपी सईद इमरान मसूद ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने कई घनटाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. अपनी आपराधिक पृष्ठभूमि तलाशी जा रही है.