मुजफ्फरपुर: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए, जिले के सदर अस्पताल में 30 बेड का डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर का शनिवार को उद्घाटन हुआ. जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने आला अधिकारियों के साथ फीता काटकर इसकी शुरुआत की.
ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने किया कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण, व्यवस्थाओं की ली जानकारी
30 बेड का है कोविड केयर सेंटर
इस दौरान जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि इस कोविड केयर में खासियत यह है कि यहां पर सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट है. वहां पर ऑक्सीजन का उत्पादन होता है और इसका फायदा मरीजों को मिलेगा. अस्पताल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी.
ये भी पढ़ें- जमुईः डीएम ने कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण, ड्यूटी से गायब डॉक्टर पर कार्रवाई का आदेश
सेंटर में मरीजों को मिलेगी हर सुविधा
शनिवार से इस कोविड केयर सेंटर शुरुआत हुई. यहां डॉक्टरों का रोस्टर तैयार है. इस दौरान मौके पर जिला अधिकारी के साथ एसएसपी जयंत कांत, सिविल सर्जन समेत आला अधिकारी मौजूद थे.