ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर केंद्रीय कारा में विदेशी और मुस्लिम महिला समेत 200 बंदियों ने किया छठ - etv bharat

मुजफ्फरपुर केंद्रीय कारा (Muzaffarpur Central Jail) में धूमधाम से छठ महापर्व मनाया गया. जेल में एक विदेशी और एक मुस्लिम महिला समेत 200 कैदियों ने छठ महापर्व मनाया.

मुजफ्फरपुर केंद्रीय कारा
मुजफ्फरपुर केंद्रीय कारा
author img

By

Published : Nov 10, 2021, 10:27 PM IST

मुजफ्फरपुर: राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में लोक आस्था का महापर्व छठ (Chhath Puja 2021) पूरे हर्षोंउल्लास के साथ मनाया जा रहा है. सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से लेकर आम लोगों ने डूबते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया (Arghya to Lord Bhaskar) और विधि विधान से पूजा-अर्चना की. वहीं, मुजफ्फरपुर शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा (Shaheed Khudiram Bose Central Jail) में भी धूमधाम से छठ महापर्व मनाया जा रहा है. जेल प्रशासन ने इसके लिए पूरी तैयारी की है.

ये भी पढ़ें- छठ पूजा: CM नीतीश ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य, CM आवास में मनाया जा रहा महापर्व

महापर्व छठ को जेल परिसर स्थित पोखर में घाट बनाया गया. जिसे लाइट और रंग-बिरंगे झालरों से सजाया गया. जहां छठ व्रती कैदियों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर मन्नत मांगी. इस बार तकरीबन दो सौ महिला-पुरुष बंदी छठ महापर्व कर रहे हैं. इसमें एक नाइजीरियन बंदी युग्वूम सिनाची ओनिया (Yugvoom Sinachi Oniya) और एक मुस्लिम महिला बंदी भी शामिल हैं.

देखें वीडियो

बता दें की सभी छठ व्रतियों को जेल प्रशासन की ओर से कपड़ा मुहैया कराया गया. शाम में पूजा के लिए अलग से पकवान भी तैयार करायी गयी. इसके बाद पुरुष और महिला वार्ड में व्रतियों ने जेल प्रशासन की मौजूदगी में छठ किया और छठी मइया से मन्नत मांगी.

'करीब 200 बंदी भगवान भास्कर को अर्घ्य दे रहे हैं, इसमें 99 महिला बंदी हैं और एक विदेशी भी है. बंदियों में भी छठ को लेकर बेहद उत्साह है. छठ गीत से जेल परिसर का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है.' -बिजेश कुमार मेहता, जेल अधीक्षक

'जेल के अंदर सुरक्षाकर्मियों को चौकसी को लेकर विशेष हिदायत दी गई है. गुमटी से कड़ी चौकसी की जा रही है.' -सुनील कुमार मौर्य, जेल उपाधीक्षक

ये भी पढ़ें- Chhath Puja 2021: 'पहला अर्घ्य' हुआ संपन्न, गुरुवार को भगवान भास्कर को दिया जाएगा 'दूसरा अर्घ्य'

मुजफ्फरपुर: राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में लोक आस्था का महापर्व छठ (Chhath Puja 2021) पूरे हर्षोंउल्लास के साथ मनाया जा रहा है. सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से लेकर आम लोगों ने डूबते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया (Arghya to Lord Bhaskar) और विधि विधान से पूजा-अर्चना की. वहीं, मुजफ्फरपुर शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा (Shaheed Khudiram Bose Central Jail) में भी धूमधाम से छठ महापर्व मनाया जा रहा है. जेल प्रशासन ने इसके लिए पूरी तैयारी की है.

ये भी पढ़ें- छठ पूजा: CM नीतीश ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य, CM आवास में मनाया जा रहा महापर्व

महापर्व छठ को जेल परिसर स्थित पोखर में घाट बनाया गया. जिसे लाइट और रंग-बिरंगे झालरों से सजाया गया. जहां छठ व्रती कैदियों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर मन्नत मांगी. इस बार तकरीबन दो सौ महिला-पुरुष बंदी छठ महापर्व कर रहे हैं. इसमें एक नाइजीरियन बंदी युग्वूम सिनाची ओनिया (Yugvoom Sinachi Oniya) और एक मुस्लिम महिला बंदी भी शामिल हैं.

देखें वीडियो

बता दें की सभी छठ व्रतियों को जेल प्रशासन की ओर से कपड़ा मुहैया कराया गया. शाम में पूजा के लिए अलग से पकवान भी तैयार करायी गयी. इसके बाद पुरुष और महिला वार्ड में व्रतियों ने जेल प्रशासन की मौजूदगी में छठ किया और छठी मइया से मन्नत मांगी.

'करीब 200 बंदी भगवान भास्कर को अर्घ्य दे रहे हैं, इसमें 99 महिला बंदी हैं और एक विदेशी भी है. बंदियों में भी छठ को लेकर बेहद उत्साह है. छठ गीत से जेल परिसर का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है.' -बिजेश कुमार मेहता, जेल अधीक्षक

'जेल के अंदर सुरक्षाकर्मियों को चौकसी को लेकर विशेष हिदायत दी गई है. गुमटी से कड़ी चौकसी की जा रही है.' -सुनील कुमार मौर्य, जेल उपाधीक्षक

ये भी पढ़ें- Chhath Puja 2021: 'पहला अर्घ्य' हुआ संपन्न, गुरुवार को भगवान भास्कर को दिया जाएगा 'दूसरा अर्घ्य'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.