मुजफ्फरपुर: औराई थाना क्षेत्र के आलमपुर सिमरी पंचायत के लखनदेई नदी में डूबने से एक 13 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. इस घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. बच्चे के डूबने की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.
इसे भी पढ़ें:नवादा में भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत
नदी में डूबने से बच्चे की मौत
परिजनों के मुताबिक बच्चा घर से बाहर घूमने की बात कह कर निकला था. जिसके बाद वह नदी में नहाने चला गया. इसी दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई. बच्चे के शव को देखकर आसपास के लोगों ने शोर मचाया तब परिवार के लोगों को इसकी जानकारी मिली. परिवार के लोग वहां पहुंचे तो बच्चे का शव पड़ा हुआ था. घटना की सूचना औराई थाना को दिया गया.
इसे भी पढ़ें:महामारी में भी बीमार है बिहार का ये अस्पताल, कैसे करेगा कोरोना और ब्लैक फंगस का इलाज
सूचना मिलते ही औराई थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.