ETV Bharat / state

Munger Flood: गंगा का जलस्तर बढ़ने से बढ़ी दहशत, नाव के सहारे लोग पलायन को मजबूर

मुंगेर में लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा का जलस्तर (Water Level of Ganga) बढ़कर 36.98 मीटर तक जा पहुंचा है. दियारा इलाके में बाढ़ का पानी घुसने से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर से लोग दहशत में है. देखिए रिपोर्ट.

मुंगेर
मुंगेर
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 8:48 PM IST

मुंगेर: बिहार के मुंगेर (Munger) जिले में 11 जून से हो रही लगातार बारिश के कारण गंगा का जलस्तर (Water Level of Ganga) उफान पर है. दूसरी ओर नेपाल (Nepal) द्वारा पानी छोड़े जाने के कारण गंगा की सहायक नदियों गंडक, घाघरा, बूढ़ी गंडक, पुनपुन और कोसी के जलस्तर में बढ़ोतरी जारी है.

ये भी पढ़ें- Video: देखिए बिहार में बाढ़ का खौफनाक मंजर

लगातार बढ़ रहा गंगा का जलस्तर
पिछले 24 घंटे में गंगा के जलस्तर में 1.98 मीटर बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसके कारण गंगा का जलस्तर बढ़कर 36.98 मीटर पहुंच गया है. केंद्रीय जल आयोग के अधिकारी ने बताया कि गंगा का जलस्तर 2 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ने की संभावना है. यदि इसी तरह गंगा का जलस्तर बढ़ेगा तो जून माह में ही लोगों को बाढ़ की विभीषिका से दो-चार होना पड़ सकता है.

गंगा का जलस्तर बढ़ा
गंगा का जलस्तर बढ़ा

निचले इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी
जल स्तर बढ़ने के कारण अब निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुसने लगा है. गंगा का जलस्तर बढ़ने से चंडिका स्थान के पास से दलहटा बाजार, लाल दरवाजा, छोटी केलाबाड़ी, मिर्ची तालाब आदि क्षेत्र में गंगा का पानी प्रवेश करता है, जबकि दूसरी ओर से हेरुदीयरा की ओर से कासिम बाजार, मोकबिरा, चाय टोला, आचुअबाग से हजरतगंज खानकाह की ओर गंगा का पानी शहरी क्षेत्र में प्रवेश करता है.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

पशुपालकों के सामने चारे की समस्या
मुंगेर में गंगा के जलस्तर के खतरे का निशान 39.37 मीटर है. इस स्तर तक गंगा के जलस्तर को पहुंचने में अभी समय लगेगा, लेकिन दियारावासियों खासकर पशुपालकों को परेशानी अब से ही होने लगी है, क्योंकि निचले हिस्से में बाढ़ का पानी घुसने के साथ ही पशुपालकों के सामने चारे की समस्या उत्पन्न होने लगी है.

जलस्तर बढ़ने से सहमे लोग
जलस्तर बढ़ने से सहमे लोग

नाव के सहारे पलायन को मजबूर
खेतों के डूबने के साथ ही हरा चारा भी समाप्त होने लगा है. ऐसे में अपने मवेशियों के साथ सुरक्षित और चारे वाले स्थान की ओर पलायन करना पशुपालकों के लिए मजबूरी बन गई है. पशुपालक अपने पशुओं को नाव के सहारे सुरक्षित स्थान की ओर ले जा रहे हैं.

नाव के सहारे सुरक्षित स्थान पर जाते लोग
नाव के सहारे सुरक्षित स्थान पर जाते लोग

खेतों मे घुसा पानी, सब्जियों की बढ़ी कीमत
दियारा इलाके के खेत अब धीरे-धीरे बाढ़ के पानी में समाने लगे हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में करेला, परबल, नैनुआ, भिंडी आदि के मूल्यों में बढ़ोतरी हो रही है, तो ये कोई अचरज की बात नहीं है. बाढ़ के कारण सबसे अधिक परबल और करेले के खेत डूब रहे हैं, इससे इन सब्जियों की कीमत बढ़ गई है.

देखिए रिपोर्ट

''गंगा के जलस्तर बढ़ने पर प्रशासन की नजर है. दियारा इलाके में पानी पूरी तरह प्रवेश नहीं किया है. सीओ को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया गया है. किसी भी समस्या के निवारण के लिए आने पर 24 घंटे अधिकारी कार्यरत हैं. गंगा किनारे घाट पर गोताखोर भी तैनात हैं.''- खगेश चंद्र झा, एसडीएम

ये भी पढ़ें- बिहार में मानसून की सक्रियता, इस साल सामान्य से 130 प्रतिशत अधिक बारिश का रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें- Darbhanga Flood: किरतपुर प्रखंड के कई गांव टापू में तब्दील, सीओ ने कहा- स्थिति सामान्य

ये भी पढ़ें- Flood Situation in Bettiah: हर साल बाढ़ आते ही टापू बन जाता है ये गांव, जानें वजह..

ये भी पढ़ें- मानसून के साथ फिर डूबने लगा बिहार, कसौटी पर सरकार के दावे

मुंगेर: बिहार के मुंगेर (Munger) जिले में 11 जून से हो रही लगातार बारिश के कारण गंगा का जलस्तर (Water Level of Ganga) उफान पर है. दूसरी ओर नेपाल (Nepal) द्वारा पानी छोड़े जाने के कारण गंगा की सहायक नदियों गंडक, घाघरा, बूढ़ी गंडक, पुनपुन और कोसी के जलस्तर में बढ़ोतरी जारी है.

ये भी पढ़ें- Video: देखिए बिहार में बाढ़ का खौफनाक मंजर

लगातार बढ़ रहा गंगा का जलस्तर
पिछले 24 घंटे में गंगा के जलस्तर में 1.98 मीटर बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसके कारण गंगा का जलस्तर बढ़कर 36.98 मीटर पहुंच गया है. केंद्रीय जल आयोग के अधिकारी ने बताया कि गंगा का जलस्तर 2 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ने की संभावना है. यदि इसी तरह गंगा का जलस्तर बढ़ेगा तो जून माह में ही लोगों को बाढ़ की विभीषिका से दो-चार होना पड़ सकता है.

गंगा का जलस्तर बढ़ा
गंगा का जलस्तर बढ़ा

निचले इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी
जल स्तर बढ़ने के कारण अब निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुसने लगा है. गंगा का जलस्तर बढ़ने से चंडिका स्थान के पास से दलहटा बाजार, लाल दरवाजा, छोटी केलाबाड़ी, मिर्ची तालाब आदि क्षेत्र में गंगा का पानी प्रवेश करता है, जबकि दूसरी ओर से हेरुदीयरा की ओर से कासिम बाजार, मोकबिरा, चाय टोला, आचुअबाग से हजरतगंज खानकाह की ओर गंगा का पानी शहरी क्षेत्र में प्रवेश करता है.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

पशुपालकों के सामने चारे की समस्या
मुंगेर में गंगा के जलस्तर के खतरे का निशान 39.37 मीटर है. इस स्तर तक गंगा के जलस्तर को पहुंचने में अभी समय लगेगा, लेकिन दियारावासियों खासकर पशुपालकों को परेशानी अब से ही होने लगी है, क्योंकि निचले हिस्से में बाढ़ का पानी घुसने के साथ ही पशुपालकों के सामने चारे की समस्या उत्पन्न होने लगी है.

जलस्तर बढ़ने से सहमे लोग
जलस्तर बढ़ने से सहमे लोग

नाव के सहारे पलायन को मजबूर
खेतों के डूबने के साथ ही हरा चारा भी समाप्त होने लगा है. ऐसे में अपने मवेशियों के साथ सुरक्षित और चारे वाले स्थान की ओर पलायन करना पशुपालकों के लिए मजबूरी बन गई है. पशुपालक अपने पशुओं को नाव के सहारे सुरक्षित स्थान की ओर ले जा रहे हैं.

नाव के सहारे सुरक्षित स्थान पर जाते लोग
नाव के सहारे सुरक्षित स्थान पर जाते लोग

खेतों मे घुसा पानी, सब्जियों की बढ़ी कीमत
दियारा इलाके के खेत अब धीरे-धीरे बाढ़ के पानी में समाने लगे हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में करेला, परबल, नैनुआ, भिंडी आदि के मूल्यों में बढ़ोतरी हो रही है, तो ये कोई अचरज की बात नहीं है. बाढ़ के कारण सबसे अधिक परबल और करेले के खेत डूब रहे हैं, इससे इन सब्जियों की कीमत बढ़ गई है.

देखिए रिपोर्ट

''गंगा के जलस्तर बढ़ने पर प्रशासन की नजर है. दियारा इलाके में पानी पूरी तरह प्रवेश नहीं किया है. सीओ को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया गया है. किसी भी समस्या के निवारण के लिए आने पर 24 घंटे अधिकारी कार्यरत हैं. गंगा किनारे घाट पर गोताखोर भी तैनात हैं.''- खगेश चंद्र झा, एसडीएम

ये भी पढ़ें- बिहार में मानसून की सक्रियता, इस साल सामान्य से 130 प्रतिशत अधिक बारिश का रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें- Darbhanga Flood: किरतपुर प्रखंड के कई गांव टापू में तब्दील, सीओ ने कहा- स्थिति सामान्य

ये भी पढ़ें- Flood Situation in Bettiah: हर साल बाढ़ आते ही टापू बन जाता है ये गांव, जानें वजह..

ये भी पढ़ें- मानसून के साथ फिर डूबने लगा बिहार, कसौटी पर सरकार के दावे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.