ETV Bharat / state

बिहार विधानसभा उपचुनाव: तारापुर में करीब 51 फीसदी हुई वोटिंग, ईवीएम को भेजा गया वज्रगृह - Munger News

कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा सीटों के लिए मतदान खत्म हो गया है. दो नवंबर को इन दोनों सीटों के नतीजे आएंगे. निर्वाचन अधिकारी नवीन कुमार के मुताबिक तारापुर विधानसभा में करीब 51 फीसदी वोटिंग हुई है. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार विधानसभा उपचुनाव: तारापुर में करीब 51 फीसदी हुई वोटिंग
बिहार विधानसभा उपचुनाव: तारापुर में करीब 51 फीसदी हुई वोटिंग
author img

By

Published : Oct 30, 2021, 8:39 PM IST

मुंगेर: बिहार (Bihar) विधानसभा की दो सीटों- कुशेश्वरस्थान और तारापुर (Kusheshwar-Asthan and Tarapur By Election) का मतदान खत्म हो चुका है. दोनों सीटों पर 49.59 फीसदी वोटिंग हुई है. इसमें तारापुर में करीब 51 फीसदी तथा कुशेश्वरस्थान में 49.6 फीसदी मतदान हुआ है. मतदान का समय 4 बजे तक ही था. वहीं, मतदान के बाद सभी ईवीएम (EVM) वज्रगृह में भेजने का काम शुरू कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें : वोटिंग खत्म होने के बाद लालू यादव के 'हनुमान' का दावा- जनता ने दिया RJD के पक्ष में जनादेश

तारापुर विधानसभा उपचुनाव के लिए शास्त्री नगर स्थित राजा देवकीनंदन एंड डायमंड जुबली कॉलेज को वज्रगृह बनाया गया है. इसी में तारापुर विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद सभी ईवीएम को लाया जा रहा है. जहां जरूरी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सभी को स्ट्रांग रूम में बंद कर दिया जाएगा. 2 नवंबर को मतगणना होगी.

इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि तारापुर विधानसभा में सुबह 7:00 से शाम 4:00 बजे तक मतदान हुआ. 51% मतदान हुआ है. मतदान के समय कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. वज्रगृह की सुरक्षा के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बल की तैनाती की गई है. शनिवार देर रात तक सभी ईवीएम वज्रगृह पहुंच जाएंगे.

देखें वीडियो

वज्रगृह में ईवीएम पहुंचने के बाद सारी प्रक्रिया पूरी कर स्ट्रांग रूम को ऑब्जर्वर, प्रत्याशी या उनके एजेंट के सामने सील कर दिया जाएगा. 2 नवंबर को सुबह 8:00 बजे से मतगणना होगी. इस संबंध में एसपी जेजे रेड्डी ने बताया कि अर्धसैनिक बलों द्वारा वज्रगृह की सुरक्षा की जायेगी. सीसीटीवी कैमरे लगाकर मॉनीटर के लिए परिसर के अंदर ही एक पंडाल बनाया गया है. जिसमें दंडाधिकारी के अलावे प्रत्याशी या उनके इलेक्शन एजेंट या उसके द्वारा प्रतिनियुक्त व्यक्ति मॉनिटरिंग कर सकेगा.

ये भी पढ़ें : बिहार विधानसभा उपचुनाव की दो सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद.. 2 नवंबर को आएंगे नतीजे

मुंगेर: बिहार (Bihar) विधानसभा की दो सीटों- कुशेश्वरस्थान और तारापुर (Kusheshwar-Asthan and Tarapur By Election) का मतदान खत्म हो चुका है. दोनों सीटों पर 49.59 फीसदी वोटिंग हुई है. इसमें तारापुर में करीब 51 फीसदी तथा कुशेश्वरस्थान में 49.6 फीसदी मतदान हुआ है. मतदान का समय 4 बजे तक ही था. वहीं, मतदान के बाद सभी ईवीएम (EVM) वज्रगृह में भेजने का काम शुरू कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें : वोटिंग खत्म होने के बाद लालू यादव के 'हनुमान' का दावा- जनता ने दिया RJD के पक्ष में जनादेश

तारापुर विधानसभा उपचुनाव के लिए शास्त्री नगर स्थित राजा देवकीनंदन एंड डायमंड जुबली कॉलेज को वज्रगृह बनाया गया है. इसी में तारापुर विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद सभी ईवीएम को लाया जा रहा है. जहां जरूरी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सभी को स्ट्रांग रूम में बंद कर दिया जाएगा. 2 नवंबर को मतगणना होगी.

इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि तारापुर विधानसभा में सुबह 7:00 से शाम 4:00 बजे तक मतदान हुआ. 51% मतदान हुआ है. मतदान के समय कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. वज्रगृह की सुरक्षा के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बल की तैनाती की गई है. शनिवार देर रात तक सभी ईवीएम वज्रगृह पहुंच जाएंगे.

देखें वीडियो

वज्रगृह में ईवीएम पहुंचने के बाद सारी प्रक्रिया पूरी कर स्ट्रांग रूम को ऑब्जर्वर, प्रत्याशी या उनके एजेंट के सामने सील कर दिया जाएगा. 2 नवंबर को सुबह 8:00 बजे से मतगणना होगी. इस संबंध में एसपी जेजे रेड्डी ने बताया कि अर्धसैनिक बलों द्वारा वज्रगृह की सुरक्षा की जायेगी. सीसीटीवी कैमरे लगाकर मॉनीटर के लिए परिसर के अंदर ही एक पंडाल बनाया गया है. जिसमें दंडाधिकारी के अलावे प्रत्याशी या उनके इलेक्शन एजेंट या उसके द्वारा प्रतिनियुक्त व्यक्ति मॉनिटरिंग कर सकेगा.

ये भी पढ़ें : बिहार विधानसभा उपचुनाव की दो सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद.. 2 नवंबर को आएंगे नतीजे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.