ETV Bharat / state

मुंगेर: पेट्रोल पंप लूटने आए बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ा, पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा - मुंगेर न्यूज

मुंगेर के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर लूटपाट की घटना को अंजाम देने पहुंचे एक बदमाश को ग्रामीणों ने घेर कर पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया.

बदमाश
बदमाश
author img

By

Published : Aug 26, 2021, 11:30 PM IST

मुंगेर: जिले के हवेली खड़गपुर थाना (Haveli Kharagpur Police Station Area) अंतर्गत सोहनलाल यादव चौक स्थित सिंह पेट्रोल पंप को लूटने आए एक बदमाश (Criminal Came Rob Petrol Pump) को ग्रामीणों के सहयोग से हवेली खड़गपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पेट्रोल पंप पर आये अपराधी ने मैनेजर को पिस्तौल दिखाकर मारने की धमकी देकर पैसे की डिमांड की. लेकिन मैनेजर ने उससे कहा पैसा नहीं है. तभी बाहर पंप कर्मियों को उसकी जानकारी हुई तो उन्होंने ग्रामीणों ने अपराधी को दबोच लिया और जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें- पिता-पुत्र की हत्या के बाद जागी पुलिस, अर्द्ध सैनिक बलों के साथ चलाया कॉम्बिंग ऑपरेशन

इस संबंध में पेट्रोल पंप संचालक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार की शाम एक मोटरसाइकिल से दो बदमाश पेट्रोल पंप पर आए. एक बदमाश पंप के बाहर खड़ा रहा और दूसरा हथियार के साथ कैश रूम में प्रवेश किया. काउंटर पर बैठे मैनेजर अरविंद कुमार और मुंशी सुरेंद्र कुमार सिंह को पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए नकदी की मांग की.

मैनेजर ने उससे कहा कि काउंटर में रुपया नहीं है. यहां से भाग जाओ नहीं तो पुलिस आ जाएगी. लेकिन कैश काउंटर में घुसे अपराधी को पुलिस का भय नहीं हुआ. वे लगातार रुपये के लिए दबाव देने लगा. थोड़ी देर में ही इसकी सूचना कैश काउंटर के बाहर खड़े पेट्रोल पंप के अन्य कर्मी व तेल लेने आए ग्रामीणों को हुई. सभी ने मिलकर बदमाश को घेरकर पकड़ लिया. इसके बाद जमकर उसकी पिटाई कर दी. ग्रामीण इतने उग्र थे कि कह रहे थे कि जान से मार दो इसे. लेकिन लोगों ने उसे पुलिस को सौप दिया.

ये भी पढ़ें- जगदानंद के बयान पर BJP का पलटवार, मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं RJD नेता

पंप संचालक ने बताया कि अपने साथी को ग्रामीणों से पिटता देख थोड़ी दूर पर खड़ा बाइक सवार दूसरा बदमाश भाग गया. तबतक सूचना पाकर खड़गपुर पुलिस भी पहुंच गई. खड़गपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर बदमाश को लोडेड पिस्टल, गोली और बैग में रखे मिर्च पाउडर के साथ गिरफ्तार कर लिया.

इस संबंध में हवेली खड़गपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि पेट्रोल पंप लूटने आए बदमाश कन्हैया को गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. दूसरे बदमाश के बारे में भी जानकारी मिली है. उसकी गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है.

मुंगेर: जिले के हवेली खड़गपुर थाना (Haveli Kharagpur Police Station Area) अंतर्गत सोहनलाल यादव चौक स्थित सिंह पेट्रोल पंप को लूटने आए एक बदमाश (Criminal Came Rob Petrol Pump) को ग्रामीणों के सहयोग से हवेली खड़गपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पेट्रोल पंप पर आये अपराधी ने मैनेजर को पिस्तौल दिखाकर मारने की धमकी देकर पैसे की डिमांड की. लेकिन मैनेजर ने उससे कहा पैसा नहीं है. तभी बाहर पंप कर्मियों को उसकी जानकारी हुई तो उन्होंने ग्रामीणों ने अपराधी को दबोच लिया और जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें- पिता-पुत्र की हत्या के बाद जागी पुलिस, अर्द्ध सैनिक बलों के साथ चलाया कॉम्बिंग ऑपरेशन

इस संबंध में पेट्रोल पंप संचालक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार की शाम एक मोटरसाइकिल से दो बदमाश पेट्रोल पंप पर आए. एक बदमाश पंप के बाहर खड़ा रहा और दूसरा हथियार के साथ कैश रूम में प्रवेश किया. काउंटर पर बैठे मैनेजर अरविंद कुमार और मुंशी सुरेंद्र कुमार सिंह को पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए नकदी की मांग की.

मैनेजर ने उससे कहा कि काउंटर में रुपया नहीं है. यहां से भाग जाओ नहीं तो पुलिस आ जाएगी. लेकिन कैश काउंटर में घुसे अपराधी को पुलिस का भय नहीं हुआ. वे लगातार रुपये के लिए दबाव देने लगा. थोड़ी देर में ही इसकी सूचना कैश काउंटर के बाहर खड़े पेट्रोल पंप के अन्य कर्मी व तेल लेने आए ग्रामीणों को हुई. सभी ने मिलकर बदमाश को घेरकर पकड़ लिया. इसके बाद जमकर उसकी पिटाई कर दी. ग्रामीण इतने उग्र थे कि कह रहे थे कि जान से मार दो इसे. लेकिन लोगों ने उसे पुलिस को सौप दिया.

ये भी पढ़ें- जगदानंद के बयान पर BJP का पलटवार, मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं RJD नेता

पंप संचालक ने बताया कि अपने साथी को ग्रामीणों से पिटता देख थोड़ी दूर पर खड़ा बाइक सवार दूसरा बदमाश भाग गया. तबतक सूचना पाकर खड़गपुर पुलिस भी पहुंच गई. खड़गपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर बदमाश को लोडेड पिस्टल, गोली और बैग में रखे मिर्च पाउडर के साथ गिरफ्तार कर लिया.

इस संबंध में हवेली खड़गपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि पेट्रोल पंप लूटने आए बदमाश कन्हैया को गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. दूसरे बदमाश के बारे में भी जानकारी मिली है. उसकी गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.