मुंगेर: डीआईजी ने गंगटा जंगल में लूट की घटना पर रोक को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने मुंगेर और जमुई दोनों जिलों के पुलिस पदाधिकारियों को एक दूसरे से समन्वय स्थापित कर लूटपाट की घटना में संलिप्त लुटेरों के विरुद्ध अभियान चलाने को कहा. खासकर गंगटा एवं लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष को एक दूसरे से तालमेल स्थापित कर इन चुनौतियों से निपटने के लिए कहा.
डीआईजी ने पुलिस पदाधिकारियों को दिए निर्देश
डीआईजी ने गंगटा थानाध्यक्ष मजहर मकबूल से एक सप्ताह पूर्व हुई व्यवसायी के साथ लूटपाट की घटना की विस्तृत जानकारी ली. साथ ही उन्होंने कहा कि घटना में लूट के शिकार पीड़ित किसी भी थाना में जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. पीड़ित को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसका विशेष ख्याल रखना है.
'लूटपाट के शिकार पीड़ितों की फरियाद सुनें अधिकारी'
डीआईजी ने साफ शब्दों में कहा कि सीमा का कोई विवाद नहीं है. हर जिले के बॉर्डर पर पूर्व से ही बोर्ड लगाया जा चुका है. लूटपाट की घटना का केस दर्ज करने में कोई कोताही ना बरतें.
डीआईजी की बड़ी बातें
- लूटपाट के शिकार पीड़ित को किसी भी तरह की परेशानी ना हो.
- पीड़ित किसी भी थाने में जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
- पुलिस, पीड़ित की बात को गंभीरता से लें.
- क्षेत्र में लगातार गश्ती जारी रखें और अपनी सुरक्षा का भी ख्याल रखें.
- गैंग में शामिल लुटेरों की लिस्ट बनाएं और चार्ज शीट पर नजर रखें.
- सस्पेक्ट लोगों की गतिविधि की जानकारी लेकर आवश्यक कार्रवाई करने में विलंब ना करें.
- नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण अपनी सुरक्षा का भी ख्याल रखते हुए प्रतिदिन छापेमारी करें.