मुंगेर: जिले के तारापुर थाने क्षेत्र के हटिया बाजार में आग की लपटों में 200 दुकान जलकर खाक हो गए. स्थानीय लोगों ने तत्काल स्थानीय पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचित किया. मौक पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. पर दुकान में रखें लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई.
पढे़ं: परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी, आज से 8 अप्रैल तक चलेंगी परीक्षा स्पेशल ट्रेनें
पीड़ित दुकानदारों का दर्द
पीड़ित दुकानदारों का कहना है कि अब कर्ज कैसे चुकाएंगे. महाजनों से कर्जा लेकर दुकान लगाया था. आग की लपटों ने सैकड़ों लोगों की रोजी रोटी छीन लिया है. वहीं, लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना की जानकारी के लिए ना स्थानीय विधायक और ना ही अधिकारी मौके पर पहुंचे. सरकार की तरफ से कोई सहायता राशि का एलान नहीं किया गया है.
वरीय अधिकारियों से हुई बात
वहीं, तारापुर के अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा 'इस अगलगी की घटना का अभी तक पता नहीं चल पाया है. हमलोग इसकी सूची मुंगेर जिला आपदा प्रबंधन को भेज दिया है और इस मामले में वरीय अधिकारियों के साथ बातचीत हुई है.'