मुंगेर: असरगंज प्रखंड में चौथे चरण के पंचायत चुनाव (Panchayat Election In Asarganj Block) के लिए 7 पंचायत में वोट डाले जा रहे हैं. लगातार पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश (Rain in Munger) के कारण इलाके में जगह-जगह जलजमाव हो गया है. मतदान केंद्र पर पहुंचने के रास्ते पर भी जलजमाव है, फिर भी मतदाता भारी बारिश के बीच मतदान करने के लिए मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में छाता लेकर पहुंच रहे हैं. इनमें महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा है.
यह भी पढ़ें- बारिश के बावजूद मोतिहारी के वोटरों में दिखा उत्साह, हाथों में छाता लिए कर रहे अपनी बारी का इंतजार
लगातार बारिश के कारण मतदाताओं को परेशानी हो रही है. लेकिन मतदाता धीरे धीरे मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं. मतदान केंद्रों पर महिलाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. 11:00 बजे तक 15% मतदान असरगंज प्रखंड में हुआ है. रहमतपुर पंचायत के चाफा आदर्श मतदान केंद्र बूथ संख्या 52 में मतदान के लिए पहुंची महिलाओं ने कहा कि बारिश के मौसम के कारण सुबह महिलाएं नहीं निकली थी. लेकिन बारिश कम होते ही घरों से महिलाएं मतदान करने निकली हैं.
यह भी पढ़ें- गया के नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान केंद्रों पर लगी वोटरों की लंबी कतार
वहीं मतदान केंद्रों पर महिलाओं की संख्या ज्यादा देखने को मिल रही है. मतदाता बायोमेट्रिक सिस्टम से हो रहे चुनाव को लेकर काफी खुश हैं. उनका कहना है कि इससे फर्जी मतदान नहीं होगा. ऐसे प्रतिनिधि को चुनेने में आसानी होगी जो गांव का विकास करे.
यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: खराब मौसम के बीच सीतामढ़ी में चौथे चरण का मतदान जारी
"पंचायत की सरकार बेहतर हो इसके लिए बारिश की क्या चिंता करनी. एक दिन भीग भी जाएंगे तो कोई बात नहीं है. 5 साल के लिए अच्छी सरकार हमें चुननी है. महिलाएं मतदान करने पहुंच रही हैं और जो अब तक नहीं आई हैं उनको हम मतदान करने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं."- सुनीता देवी
7 पंचायतों में मुखिया ,पंचायत समिति, सरपंच ,पंच एवं वार्ड सदस्यों के साथ-साथ एक जिला परिषद सदस्य पद के लिए मतदान हो रहा है. कुल 847 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला मतदाता कर रहे हैं. जिसमें जिला परिषद सदस्य के 1 पद के लिए 8 प्रत्याशी,मुखिया के 7 पद के लिए 57, सरपंच के 7 के लिए 45, पंचायत समिति के 10 पद के लिए 68 ,वार्ड सदस्य के 104 पद के लिए 472 ,पंच सदस्य पद के 104 पद के लिए 197 प्रत्याशी मैदान में हैं.
यह भी पढ़ें-बगहा में झमाझम बारिश के बावजूद वोटरों में दिख रहा है जोश, मतदान केंद्रों पर लगी लंबी कतार
असरगंज प्रखंड के 7 पंचायतों में हो रहे मतदान के लिए कुल 79 मतदान केंद्र भवन में 106 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसके सुरक्षा को लेकर पीसीसीपी के साथ एक पुलिस पदाधिकारी के तीन पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. जबकि सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट पदाधिकारी के साथ एक पुलिस पदाधिकारी और चार पुलिसकर्मी लगातार भ्रमण कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- पंचायत चुनावः पटना में शांतिपूर्ण मतदान जारी, बोले युवा- काम करने वाले प्रत्याशी को देंगे वोट
संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात है. शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न हो रहा है. इसके लिए डीएम नवीन कुमार एस पी जेजे रेड्डी, डीएसपी इंस्पेक्टर और जिले के अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: निर्विरोध चुने गए मसौढ़ी में 86 और पुनपुन में 74 उम्मीदवार
बता दें कि बिहार पंचायत चुनाव के चौथे चरण में 36 जिलों के 53 प्रखंडों में 24,586 पदों के लिए 75,808 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें 35,525 पुरुष प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, वहीं 40,283 महिला प्रत्याशी मैदान में हैं. मुखिया पद के लिए 5,835, ग्राम पंचायत पद के लिए 41,120, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 5,979, ग्राम कचहरी पंच के लिए 17,553, ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए 4,190 और जिला परिषद सदस्य पद के लिए 1,131 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया जा रहा है. सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 7,729 मतदान भवनों में 11,318 मतदान केंद्र पर चौथे चरण का मतदान जारी है.
यह भी पढ़ें- सीतामढ़ी: पंचायत चुनाव में पैसा बांटते पूर्व उप प्रमुख को पुलिस ने किया गिरफ्तार