मुंगेर: हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र से तीन युवकों को बिना नंबर की दो मोटरसाइकिल, तीन देसी कट्टा, कारतूस और ढाई हजार से अधिक रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया है. हवेली खड़गपुर थाना अध्यक्ष मिंटू कुमार ने बताया कि पानी टंकी के पास कुछ अपराधियों के जमा होने की सूचना मिली थी. हम लोग अपने गश्ती दल के साथ खड़गपुर बाजार होते हुए पानी टंकी के पास पहुंचे तो देखा कि 6 संदिग्ध व्यक्ति आपस में बातचीत कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: छपराः देसी कट्टे के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार, बैंक कर्मी को लूटने की थी प्लानिंग
उसके सामने ही दो मोटरसाइकिल बिना नंबर वाली लगी थी. जब पुलिस की टीम उसके पास पहुंचने लगी तो, वे लोग भागने की कोशिश करने लगे. तीन लोगों को खदेड़ कर पकड़ लिया गया. तीन अपराधी भागने में सफल हो गए.
ये भी पढ़ें: मोतिहारी: लुटेरा गैंग के तीन अपराधी गिरफ्तार, हथियार और लूट के रुपये बरामद
"गिरफ्तार युवकों की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान तीनों के पास से तीन देसी कट्टा और कारतूस बरामद किया गया. सभी को गिरफ्तार कर हवेली खड़गपुर थाना लाया गया. तीनों युवक अपराधी प्रवृत्ति के हैं या फिर पहले भी उन पर किसी तरह का मुकदमा दर्ज है, इसकी जांच की जा रही है. 6 लोगों की सूचना थी. तीन भागने में सफल हो गए. तीनों भागे हुए अपराधी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. उसकी गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार तीन में से दो युवक असरगंज थाना क्षेत्र के सजवा गांव के रहने वाले हैं और एक हवेली खड़गपुर का ही रहने वाला है. तीनों किसी बड़े अपराध की योजना बनाने के लिए इकट्ठा हुए थे"- संजय पांडे, डीएसपी