ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव में परिवर्तन की लहर, 10 में 6 मुखिया चुनाव हारे, 4 जीते - third phase of Panchayat Election counting

मुंगेर के संग्रामपुर प्रखंड में तीसरे चरण के लिए हुई वोटिंग की रविवार को मतगणना हुई. इस बार पंचायत चुनाव में परिवर्तन की लहर देखने को मिली. जिसमें 10 पंचायत के 6 मुखिया चुनाव हार गए जबकि 4 लोग फिर से मुखिया बने.

पंचायत चुनाव
पंचायत चुनाव
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 2:45 AM IST

मुंगेर: जिले के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के तीसरे चरण में संग्रामपुर प्रखंड (Sangrampur Block) में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना संपन्न हुई. इस बार मुंगेर में पंचायत चुनाव में परिवर्तन (Changes in Panchayat Elections) की लहर देखने को मिली. जहां 10 पंचायत के 6 मुखिया चुनाव हार गए जबकि 4 प्रत्याशी ही अपने पद को सुरक्षित रखने में कामयाब रहे. जिला परिषद क्षेत्र (Zilla Parishad Area) संख्या 14 से ब्यूटी विश्वास 5147 मत से विजयी हुई. उन्हें 14242 मत प्राप्त हुए और उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी पूनम भारती को 9095 मत प्राप्त हुए.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव में बड़ा उलटफेर, दिवंगत कांग्रेस नेता सदानंद सिंह के दो भाइयों की हार

संग्रामपुर प्रखंड के कटिहारी पंचायत में सावित्री देवी ने शोशीला देवी को 681 मतों से हराकर मुखिया बनी. विदित हो कि शोशीला देवी लगातार तीन कार्यकाल से लगातार मुखिया का चुनाव जीती थी. कुसमार पंचायत में नूतन कुमारी ने अनिता कुमारी को 89 मतों के अंतर से हरा दिया. जबकि पमपम देवी 1006 मत प्राप्त कर तीसरे नंबर पर रही. ददरीजाला पंचायत पिंटू मंडल ने 1632 वोट पाकर 87 मतों से अपने प्रतिद्वंदी चंदन कुमार को परास्त किया. दुर्गापुर पंचायत से पूर्व मुखिया हरिनंदन यादव ने अपने मुखिया को के पद को बचाने में कामयाब रहे. जहां उन्होंने कुल 1474 मत लाकर अपने प्रतिद्वंदी विजय कुमार यादव को 564 मतों से परास्त किया. दुर्घटना पंचायत में निवर्तमान मुखिया रामसनेही यादव को सुबोध यादव ने 105 मत के अंतर से हराया.

दीदारगंज पंचायत की मुखिया अंजली कुमारी फिर से मुखिया बनी. उन्होंने कुल 2056 मत प्राप्त किए. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी उजागर दास को 1320 मत प्राप्त हुए. बडोनिया पंचायत के मुखिया वीर कुंवर सिंह एक बार फिर अपना पद को बरकरार रखा. उन्होंने मुखिया पद के चुनाव में एक 1149 मत प्राप्त किए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अजीत कुमार झा को 721 मत प्राप्त हुआ. बलिया पंचायत में परिवर्तन देखने को मिला. जहां मुखिया सारिका सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गुंजन कुमारी को 127 मतों के अंतर से हराने में कामयाब रही. रामपुर पंचायत में परिवर्तन का असर दिखाई दिया. जहां खुशबू राय ने 1822 मत प्राप्त कर नविता देवी को 410 मतों के अंतर से हरा दिया. निवर्तमान मुखिया महा सती देवी तीसरे स्थान पर रही और उन्हें 1216 मत ही प्राप्त हुए.

वहीं, संग्रामपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में ये समिति सदस्य विजयी हुए. जिसमें कटिहारी पंचायत से इंदु देवी ने कमला देवी को 73 मतों के अंतर से हराया. कुसमार पंचायत से निलेश कुमार ने 1362 मत प्राप्त कर ललिता देवी को 405 मतों से पराजित कर पंचायत समिति सदस्य का चुनाव जीत लिया. झिकुली पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 12 से सुधीर कुमार दास ने प्रकाश मांझी को 627 मत के अंतर से हराया. ददरीजाला प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 6 से पंचायत समिति सदस्य पद पर वंदना देवी ने गुलशन कुमार सिंह को 776 मतों के अंतर से हराया. ददरी जाला पंचायत के प्रादेशिक क्षेत्र संख्या 7 से पंचायत समिति पद पर अनिरुद्ध कुमार यादव ने सुजीत कुमार को कांटे की टक्कर में 3 मतों से परास्त कर दिया. दुर्गापुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पद पर रंजनी कुमारी ने डॉली देवी को 119 मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की.

ये भी पढ़ें- जीती हुई प्रत्याशी को हारा घोषित करने पर जमकर हंगामा, पुलिस ने समर्थकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

मुंगेर: जिले के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के तीसरे चरण में संग्रामपुर प्रखंड (Sangrampur Block) में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना संपन्न हुई. इस बार मुंगेर में पंचायत चुनाव में परिवर्तन (Changes in Panchayat Elections) की लहर देखने को मिली. जहां 10 पंचायत के 6 मुखिया चुनाव हार गए जबकि 4 प्रत्याशी ही अपने पद को सुरक्षित रखने में कामयाब रहे. जिला परिषद क्षेत्र (Zilla Parishad Area) संख्या 14 से ब्यूटी विश्वास 5147 मत से विजयी हुई. उन्हें 14242 मत प्राप्त हुए और उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी पूनम भारती को 9095 मत प्राप्त हुए.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव में बड़ा उलटफेर, दिवंगत कांग्रेस नेता सदानंद सिंह के दो भाइयों की हार

संग्रामपुर प्रखंड के कटिहारी पंचायत में सावित्री देवी ने शोशीला देवी को 681 मतों से हराकर मुखिया बनी. विदित हो कि शोशीला देवी लगातार तीन कार्यकाल से लगातार मुखिया का चुनाव जीती थी. कुसमार पंचायत में नूतन कुमारी ने अनिता कुमारी को 89 मतों के अंतर से हरा दिया. जबकि पमपम देवी 1006 मत प्राप्त कर तीसरे नंबर पर रही. ददरीजाला पंचायत पिंटू मंडल ने 1632 वोट पाकर 87 मतों से अपने प्रतिद्वंदी चंदन कुमार को परास्त किया. दुर्गापुर पंचायत से पूर्व मुखिया हरिनंदन यादव ने अपने मुखिया को के पद को बचाने में कामयाब रहे. जहां उन्होंने कुल 1474 मत लाकर अपने प्रतिद्वंदी विजय कुमार यादव को 564 मतों से परास्त किया. दुर्घटना पंचायत में निवर्तमान मुखिया रामसनेही यादव को सुबोध यादव ने 105 मत के अंतर से हराया.

दीदारगंज पंचायत की मुखिया अंजली कुमारी फिर से मुखिया बनी. उन्होंने कुल 2056 मत प्राप्त किए. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी उजागर दास को 1320 मत प्राप्त हुए. बडोनिया पंचायत के मुखिया वीर कुंवर सिंह एक बार फिर अपना पद को बरकरार रखा. उन्होंने मुखिया पद के चुनाव में एक 1149 मत प्राप्त किए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अजीत कुमार झा को 721 मत प्राप्त हुआ. बलिया पंचायत में परिवर्तन देखने को मिला. जहां मुखिया सारिका सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गुंजन कुमारी को 127 मतों के अंतर से हराने में कामयाब रही. रामपुर पंचायत में परिवर्तन का असर दिखाई दिया. जहां खुशबू राय ने 1822 मत प्राप्त कर नविता देवी को 410 मतों के अंतर से हरा दिया. निवर्तमान मुखिया महा सती देवी तीसरे स्थान पर रही और उन्हें 1216 मत ही प्राप्त हुए.

वहीं, संग्रामपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में ये समिति सदस्य विजयी हुए. जिसमें कटिहारी पंचायत से इंदु देवी ने कमला देवी को 73 मतों के अंतर से हराया. कुसमार पंचायत से निलेश कुमार ने 1362 मत प्राप्त कर ललिता देवी को 405 मतों से पराजित कर पंचायत समिति सदस्य का चुनाव जीत लिया. झिकुली पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 12 से सुधीर कुमार दास ने प्रकाश मांझी को 627 मत के अंतर से हराया. ददरीजाला प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 6 से पंचायत समिति सदस्य पद पर वंदना देवी ने गुलशन कुमार सिंह को 776 मतों के अंतर से हराया. ददरी जाला पंचायत के प्रादेशिक क्षेत्र संख्या 7 से पंचायत समिति पद पर अनिरुद्ध कुमार यादव ने सुजीत कुमार को कांटे की टक्कर में 3 मतों से परास्त कर दिया. दुर्गापुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पद पर रंजनी कुमारी ने डॉली देवी को 119 मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की.

ये भी पढ़ें- जीती हुई प्रत्याशी को हारा घोषित करने पर जमकर हंगामा, पुलिस ने समर्थकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.