ETV Bharat / state

Munger Crime News: ताला तोड़कर सुधा डेयरी से लाखों की चोरी, चोरों ने पेड़ा, बटर सहित नकदी पर हाथ किया साफ - etv bharat news

मुंगेर में अपराधियों के हौैसले बुलंद (Munger Crime News) हैं. ताजा घटना में आदर्श थाना क्षेत्र में सुधा डेयरी दुकान में चोरों ने चोरी कर ली. घटना आदर्श थाना जमालपुर से चार कदम की दूरी पर स्थित सुधा डेयरी की है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मुंगेर में अपराधियों के हौैसले बुलंद हैं
मुंगेर में अपराधियों के हौैसले बुलंद हैं
author img

By

Published : Jan 15, 2023, 11:05 PM IST

मुंगेर (जमालपुर): बिहार के मुंगेर में चोरों का आतंक कायम (Crime In Munger) है. ताजा मामला में आदर्श थाना जमालपुर से चार कदम की दूरी से स्थित सुधा डेयरी दुकान में चोरों ने जमकर उत्पात मचाते हुए नकदी सहित लाखों रुपए का सामान चुरा लियाा. इतना ही नहीं चोरों ने चोरी के बाद सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया. घटना के बारे में दुकानदार दरियापुर निवासी लक्ष्मण कुमार ने बताया कि सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर दुकान खोलने के लिए आया तो देखा दुकान का ताला टूटा हुआ था.

ये भी पढ़ें- Thief Captured In CCTV : आप भी देख लीजिए किस तरह इस महिला ने जूते चोरी की

'दुकान के अंदर रखे सारे सामान बिखरे पड़े थे. गला से 10 हजार रुपए नकद सहित दुकान के अंदर रखे दूध, दही, मक्खन, पनीर, बटर, पेड़ा सहित कई कीमती सामान चोरी कर ली. चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में नहीं हो इसलिए चोरों ने कैमरे को पूरी तरीह से क्षतिग्रस्त कर दिया.' - लक्ष्मण कुमार, सुधा डेयरी मालिक

चोरों ने सुधा डेयरी में की चोरी : दुकानदार लक्ष्मण कुमार ने बताया कि रात को लगभग 2 बजकर 30 मिनट के आस-पास मेरे दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. चोरी की घटना को लेकर आदर्श थाना जमालपुर में दुकानदार ने कार्रवाई को लेकर लिखित आवेदन जैसे ही दिया तो पुलिस के होश उड़ गए. हालांकि आवेदन के बाद पुलिस जांच करने घटनास्थल पहुंची. और आसपास के लोगों से पूछताछ करते हुए दुकानदार से घटना की जानकारी ली. जबकि थोड़ी देर के लिए पुलिस भी घटना को लेकर परेशान हो गई.

थाने से चंद कदम दूरी पर चोरी : थाने से चंद कदम दूरी पर चोरी होने से पुलिस भी हक्की- बक्की रह गई. उन्हें घटना पर यकीन नहीं हो रहा था, की थाना के दीवाल से सटे चार कदम की दूरी पर क्या वाकई में चोरी की घटना को अंजाम देने की कोई हिम्मत भी कर सकता है?. जो भी हो चोरी की घटना तो सुधा डेयरी दुकान में घट गई है. घटना को लेकर आदर्श थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने कहा कि- 'चोरी की घटना को लेकर आवेदन आया है, जिस पर पुलिस जांच कर रही है. जल्द ही चोरी की इस घटना में शामिल चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.'

मुंगेर (जमालपुर): बिहार के मुंगेर में चोरों का आतंक कायम (Crime In Munger) है. ताजा मामला में आदर्श थाना जमालपुर से चार कदम की दूरी से स्थित सुधा डेयरी दुकान में चोरों ने जमकर उत्पात मचाते हुए नकदी सहित लाखों रुपए का सामान चुरा लियाा. इतना ही नहीं चोरों ने चोरी के बाद सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया. घटना के बारे में दुकानदार दरियापुर निवासी लक्ष्मण कुमार ने बताया कि सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर दुकान खोलने के लिए आया तो देखा दुकान का ताला टूटा हुआ था.

ये भी पढ़ें- Thief Captured In CCTV : आप भी देख लीजिए किस तरह इस महिला ने जूते चोरी की

'दुकान के अंदर रखे सारे सामान बिखरे पड़े थे. गला से 10 हजार रुपए नकद सहित दुकान के अंदर रखे दूध, दही, मक्खन, पनीर, बटर, पेड़ा सहित कई कीमती सामान चोरी कर ली. चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में नहीं हो इसलिए चोरों ने कैमरे को पूरी तरीह से क्षतिग्रस्त कर दिया.' - लक्ष्मण कुमार, सुधा डेयरी मालिक

चोरों ने सुधा डेयरी में की चोरी : दुकानदार लक्ष्मण कुमार ने बताया कि रात को लगभग 2 बजकर 30 मिनट के आस-पास मेरे दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. चोरी की घटना को लेकर आदर्श थाना जमालपुर में दुकानदार ने कार्रवाई को लेकर लिखित आवेदन जैसे ही दिया तो पुलिस के होश उड़ गए. हालांकि आवेदन के बाद पुलिस जांच करने घटनास्थल पहुंची. और आसपास के लोगों से पूछताछ करते हुए दुकानदार से घटना की जानकारी ली. जबकि थोड़ी देर के लिए पुलिस भी घटना को लेकर परेशान हो गई.

थाने से चंद कदम दूरी पर चोरी : थाने से चंद कदम दूरी पर चोरी होने से पुलिस भी हक्की- बक्की रह गई. उन्हें घटना पर यकीन नहीं हो रहा था, की थाना के दीवाल से सटे चार कदम की दूरी पर क्या वाकई में चोरी की घटना को अंजाम देने की कोई हिम्मत भी कर सकता है?. जो भी हो चोरी की घटना तो सुधा डेयरी दुकान में घट गई है. घटना को लेकर आदर्श थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने कहा कि- 'चोरी की घटना को लेकर आवेदन आया है, जिस पर पुलिस जांच कर रही है. जल्द ही चोरी की इस घटना में शामिल चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.