मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले में चोरों ने (Crime In Munger) एक रिटायर्ड जज के बंद घर को निशाना बनाते हुए लाखों की संपत्ति की चोरी की. कोतवाली थाना (Kotwali Police station Munger) के शादीपुर तिलक मैदान के पास रिटायर्ड जज के बंद घर का 4 कमरों के दरवाजे को तोड़कर 8 लाख रुपये की गहने और 50 हजार रुपये कैश की चोरी की. वहीं, इस पूरे मामले में 5 लोगों पर केस दर्ज कराया गया है. मामले की जांच के लिए डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया लेकिन कोई सफलता हासिल नहीं हुई.
ये भी पढ़ें- लालू यादव के छोटे साले के घर के बाहर से बाइक की चोरी, CCTV में कैद हुए शातिर
मुंगेर में बंद घर से लाखों की संपत्ति की चोरी: मिली जानकारी के अनुसार रिटायर्ड न्यायाधीश स्वर्गीय अमीर दास का छोटा पुत्र जितेंद्र कुमार जो खगड़िया में उप निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में कार्यरत हैं, वो इस घर में रहता था. लेकिन उनका ट्रांसफर खगड़िया होने की वजह से वो घर बंद कर अपने परिवार के साथ वहां शिफ्ट हो गए. घर की देखभाल के लिए घर की चाबी बड़े भाई निरंजन को दे दिया. निरंजन भी बगल के घर में ही रहता है और वो घर की देखरेख करता है.
घर के चार दरवाजों को तोड़कर चोरी: वहीं, घर की देखरेख करने वाले निरंजन ने बताया कि उनका छोटा भाई डिप्टी इलेक्शन ऑफिसर के रूप में खगड़िया में कार्यरत है. वो रविवार को मुंगेर आया था और इस घर में रहकर गया. लेकिन उस दिन घर में सब कुछ सही था. निरंजन ने कहा कि वो खुद बुधवार रात घर के दरवाजे की कुंडी और ताला लगाकर अपने घर सोने गया था. सुबह पड़ोसियों ने जानकारी दी कि आपके भाई के घर का ताला टूटा है. हम लोग तुरंत पड़ोसी के साथ भाई के घर जाकर देखा तो घर का ताला टूटा हुआ था और तीन कमरों के दरवाजे का भी ताला और कुंडी टूटा हुआ था. कमरे में दो बड़े गोदरेज का लॉक भी टूटा हुआ मिला. जिसमें उसके भाई की लगभग ₹8 लाख के कीमती जेवर 50 हजार कैश रखे थे. वह गायब मिले इसके अलावा कीमती कपड़े भी गोदरेज में नहीं था. उन्होंने बताया कि दूसरे कमरों से एलईडी टीवी, कूलर, वाशिंग मशीन सभी चिजों की चोरी की गई.
ये भी पढ़ें- नवादा में चोरों का तांडव, ऑफिसर कॉलोनी में चोरी की घटना को दिया अंजाम
चोरी के मामले में 5 लोगों पर केस दर्ज: घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे कोतवाली थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया और मामले की जांच करायी गई लेकिन फिलहाल कोई सफलता हासिल नहीं हुई. इस संबंध में कोतवाली थानाध्यक्ष ने बताया कि घर के मालिक जितेंद्र के भाई निरंजन ने कोतवाली थाना क्षेत्र के ही 5 लोगों पर चोरी का आरोप लगाकर कार्रवाई करने का आवेदन दिया है. इस मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP