ETV Bharat / state

मुंगेरः घर के बाहर जख्मी हालत में मिला गायब बच्चा, परिजन बोले- निकाला गया बॉडी का कोई अंग - तारापुर थाना क्षेत्र

परिजनों ने बताया कि बच्चे के पेट पर एक बड़ा सा चीरा लगा था. जिससे लगातार खून बह रहा था. उन्हें आशंका है कि बच्चे के पेट से कोई महत्वपूर्ण अंग निकालने की नीयत से घटना को अंजाम दिया गया.

मुंगेर
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 10:03 AM IST

Updated : Sep 25, 2019, 10:11 AM IST

मुंगेर: जिले के तारापुर थाना क्षेत्र में घर में खेल रहा बच्चा अचानक गायब हो गया. थोड़ी देर बाद पता चला कि वह घर से कुछ दूरी पर जख्मी हालत में पड़ा है. परिजनों ने आनन-फानन में उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. बच्चे की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मायागंज भागलपुर ले जाने की सलाह दी है.

परिजनों का बयान

नजरों से ओझल होते ही गायब हो गया
मिली जानकारी के अनुसार सोनडीहा तांती टोला निवासी कृष्णा तांती का डेढ़ वर्षीय बेटा आशीष कुमार घर के आंगन में खेल रहा था. मां और दादी की नजरों से ओझल होते ही वह गायब हो गया. फिर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. तभी घर से कुछ दूरी पर रोते-बिलखते आशीष पर गांव के लोगों की नजर पड़ी. उसका शरीर पूरी तरह खून से सना था.

मुंगेर
स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती बच्चा

जांच में जुटी पुलिस
परिजनों ने बताया कि बच्चे के पेट पर एक बड़ा से चीरा लगा था, जिससे लगातार खून बह रहा था. परिजनों को आशंका है कि बच्चे के पेट से कोई महत्वपूर्ण अंग निकालने की नीयत से बच्चे के पेट पर चीरा लगाया गया है. घटना की जानकारी पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया की पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

मुंगेर: जिले के तारापुर थाना क्षेत्र में घर में खेल रहा बच्चा अचानक गायब हो गया. थोड़ी देर बाद पता चला कि वह घर से कुछ दूरी पर जख्मी हालत में पड़ा है. परिजनों ने आनन-फानन में उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. बच्चे की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मायागंज भागलपुर ले जाने की सलाह दी है.

परिजनों का बयान

नजरों से ओझल होते ही गायब हो गया
मिली जानकारी के अनुसार सोनडीहा तांती टोला निवासी कृष्णा तांती का डेढ़ वर्षीय बेटा आशीष कुमार घर के आंगन में खेल रहा था. मां और दादी की नजरों से ओझल होते ही वह गायब हो गया. फिर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. तभी घर से कुछ दूरी पर रोते-बिलखते आशीष पर गांव के लोगों की नजर पड़ी. उसका शरीर पूरी तरह खून से सना था.

मुंगेर
स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती बच्चा

जांच में जुटी पुलिस
परिजनों ने बताया कि बच्चे के पेट पर एक बड़ा से चीरा लगा था, जिससे लगातार खून बह रहा था. परिजनों को आशंका है कि बच्चे के पेट से कोई महत्वपूर्ण अंग निकालने की नीयत से बच्चे के पेट पर चीरा लगाया गया है. घटना की जानकारी पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया की पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

Intro:मुंगेर जिले के तारापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ऐसा मामला सामने आया है जो इंसानियत को शर्मशार करने वाला है. जहां एक मासूम बच्चे को घर से डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर पेट काट कर फेंक दिया गया. लेकिन कहते हैं ना मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है. पेट काटकर फेंकने के वाबजूद भी बच्चे की जान नहीं गई. दर्द से रोते बच्चे की आवाज जब ग्रामीणों ने सुनी तो लोग बच्चे के पास पहुंचे. पहली नजर में आंखों के सामने जो कुछ था वह देखने के बाद लोगों को विश्वास नहीं हो पा रहा था. बच्चे का पेट बीचों-बीच पूरी तरह चीर दिया गया था. जिसके कारण बच्चे का दिल आंत सब बाहर निकल गया था. जिसे देखने के बाद लोग हतप्रभ रह गये. हालांकि ग्रामीणों की सुझबुझ से स्थानीय थाने को सूचना दी गई. समय रहते मौके पर पुलिस पहुंची और ग्रामीणों की मदद से  बच्चे को स्वास्थ्य केंद्र तारापुर लेकर पहुंचे. जहां बच्चे के लीवर और बड़ी आत को अंदर कर सिलाई किया गया. बच्चे का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए उसे मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया है.Body:घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोनडीहा तांती टोला के कृष्णा तांती जो पेशे से राज मिस्त्री हैं वह काम करने के लिए गए हुए थे. घर के अंदर उनकी पत्नी खाना बना रही थी. उनका डेढ़ वर्षीय बच्चा आशीष कुमार घर के बरामदे पर ही खेल रहा था. अचानक बच्चे की आवाज सुनकर लोग दौड़े. बच्चा घर से लगभग डेढ़ सौ गज की दूरी पर बाजरे के खेत में लहूलुहान पड़ा था. उसके पेट को किसी धारदार हथियार से चीर दिया गया था. जिससे उसकी बड़ी आँत और लीवर बाहर निकल गए थे. अचानक इस स्थिति को देखकर लोगों में बच्चा चोर का अफवाह उड़ी. परंतु लोगों की सूझबूझ के साथ इस अफवाह को बंद किया गया और बच्चे को तारापुर स्थित अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसका सफल ऑपरेशन किया।
पुलिस तरह-तरह की चर्चाओं पर गौर करते हुए घटना की छानबीन कर रही है। कोई बच्चा चोर के द्वारा किया गया कृत्य बताता है तो कोई आपसी द्वेष या दुश्मनी की बात में घटना को अंजाम देना बता रहे हैं। लेकिन बच्चे के माता पिता किसी के साथ कोई दुश्मनी होने की बात से इनकार कर रहे हैं। उन लोगों के द्वारा बच्चा चोर के संबंध में भी अनभिज्ञता प्रकट की जा रही है। बहरहाल बच्चे का घर से डेढ़ सौ गज दूर बाजरे के खेत में लहूलुहान अवस्था में मिलना तरह-तरह की चर्चाओं का केंद्र बन गया है। पुलिस बहुत सूक्ष्मता से घटना का अनुसंधान कर रही है और जल्द ही इसका पर्दाफाश कर देगी।
बाइट -
सुलेखा देवी , परिजन
रेखा देवी , बच्चे की मां
मनोज तांती , परिजनConclusion:
Last Updated : Sep 25, 2019, 10:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.