मुंगेर: बिहारवासियों को फिलहाल ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. पछुआ हवा की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. ज्यादातर जिलों में आज सुबह ठंडी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है. लोगों का घरों से बाहर निकलना काफी मुश्किल हो गया है. तापमान लुढक कर 8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें ...पटना एयरपोर्ट पर कोहरे के कारण कई विमान रद्द, दर्जनों विमानों का देर से हो रहा परिचालन
बाजार में पसरा रहता है सन्नाटा
ठंड के कारण लोग जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलते हैं. इसके कारण शहर के गांधी चौक, आजाद चौक, कौड़ा मैदान सहित अन्य इलाकों के बाजार की रोनक खत्म हो गई है. दोपहर तक इक्के-दुक्के लोग ही बाजार में नजर आते हैं. वह भी रोजमर्रा की चीजें खरीदने के लिए.
ये भी पढ़ें ...4 दिनों तक बिहार वासियों को नहीं मिलेगी राहत, पछुआ हवा से और बढ़ेगी ठंड
चाय बना एकमात्र साधन
जिले में ठंड के अचानक बढ़ने से आम आवाम परेशान है. ठंड मिटाने के लिए लोग चाय की दुकान पर ही नजर आते हैं. राजेश पासवान ने कहा कि जीवन में पहली बार इतनी कड़ाके की ठंड देखी है. ठंड मिटाने के लिए चाय पीने घर से बाहर निकले हैं.
इस संबंध में एसडीओ खगेश चंद्र झा ने बताया कि ने बताया कि यह व्यवस्था आपदा विभाग को दिया गया है और आपदा विभाग ने अलाव जलाया या नहीं जलाए यह उनकी जिम्मेवारी बनती है.