ETV Bharat / state

मुंगेर में तेजस्वी यादव बोले- 'BJP और JDU में एक दूसरे को नीचा दिखाने की लगी होड़' - etv bharat

विजय सिन्हा और नीतीश कुमार मामले पर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav statement on Vijay Sinha and Nitish Kumar issue ) ने जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि बीजेपी और जदयू दोनों एक दूसरे को गरिया रहे हैं, ये लोग सरकार नहीं सर्कस चल रहे हैं.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव
author img

By

Published : Mar 14, 2022, 10:59 PM IST

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने कहा कि बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पीकर विजय कुमार सिन्हा पर तल्ख नाराजगी जताई थी. नीतीश कुमार ने संविधान की दुहाई देकर आसन के प्रति नाराजगी व्यक्त की वह ठीक नहीं. डबल इंजन की सरकार जदयू के लोग बीजेपी को नीचा दिखा रहे हैं तो बीजेपी के लोग जदयू को नीचा दिखा रहे हैं. दोनों एक दूसरे को गरिया रहे हैं. यह सरकार नहीं सर्कस चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 'CM स्पीकर से बहस करते हैं, BJP-JDU के नेता आपस में लड़ते हैं... बताइये सरकार है या सर्कस चला रहे हैं'

एक दूसरे को नीचा दिखाने की लगी होड़: दरअसल, तेजस्वी यादव मुंगेर विधान परिषद चुनाव के लिए अपने प्रत्याशी अजय कुमार सिंह के पक्ष में आम जनसभा में भाग लेने पहुंचे थे. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि बीजेपी के लोग जदयू को गरिया रहे हैं और जदयू के लिए बीजेपी को गरिया रहे हैं. दोनों एक दूसरे को नीचा दिखा रहे हैं. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष विवाद के बारे में कहा कि बिहार की सबसे बड़ी पंचायत विधानसभा है और इसके संरक्षक मुख्यमंत्री होते हैं.

तेजस्वी ने जमकर निकाली भड़ास: विधानसभा अध्यक्ष जिन्हें बनाया जाता है वह अध्यक्ष बनने के बाद उसके लिए कोई दल नहीं होता है, लेकिन जिस तरह से सवाल पूछने पर नीतीश कुमार विधानसभा अध्यक्ष पर संरक्षक होते हुए भड़ास निकाली है, वह शायद इतिहास में पहली बार हुआ है. हम लोग आज तक नहीं देखे हैं या सुने हैं कि संरक्षक ही विधानसभा अध्यक्ष पर उनकी कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. क्या गलत किया विधानसभा अध्यक्ष ने वो तो सदस्यों की बात को ही सौहार्दपूर्ण तरीके से आगे बढ़ा रहे थे. नीतीश कुमार द्वारा इस तरह का हस्तक्षेप करना सरासर गलत है.

आरसीपी-ललन सिंह के रिश्तों पर ली चुटकी: उन्होंने आरसीपी सिंह और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के संबंधों पर चुटकी लेते हुए कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और आरसीपी सिंह के अंदरूनी विवाद जगजाहिर हो गया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष और उनके केंद्रीय मंत्री के बीच विवाद है. इन पर भी कुछ नहीं बोलेंगे, लेकिन दोनों के अंदर बड़ी खाई हो रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में दोनों पार्टियां अपनी ही सरकार पर उंगली उठा रही है, पता नहीं सरकार किसकी चल रही है.

'ये सरकार नहीं सर्कस चला रहें': जदयू के एक मंत्री इस्तीफा दे देते हैं कि उनकी बात कोई अधिकारी नहीं मानता, तो विधानसभा अध्यक्ष कहते हैं कि थानेदार तक मेरी बात नहीं सुनता है. वहीं, जदयू के लोग कहते हैं कि बीजेपी के एक मंत्री की संपत्ति की जांच हो जाए तो ट्रांसफर पोस्टिंग में वह करोड़ों कमाए हैं, इनका खुलासा हो जाएगा. दोनों एक दूसरे को नीचा दिखा रहे हैं. दोनों एक दूसरे को गरिया रहे हैं. यह सरकार नहीं सर्कस चल रहा हैं. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि यह चोर दरवाजे से बनी बेईमानों की सरकार है, इसलिए दोनों जमकर लड़ रहे हैं. यह बेईमानों की सरकार चोर दरवाजे से आई है यह जगजाहिर हो गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने कहा कि बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पीकर विजय कुमार सिन्हा पर तल्ख नाराजगी जताई थी. नीतीश कुमार ने संविधान की दुहाई देकर आसन के प्रति नाराजगी व्यक्त की वह ठीक नहीं. डबल इंजन की सरकार जदयू के लोग बीजेपी को नीचा दिखा रहे हैं तो बीजेपी के लोग जदयू को नीचा दिखा रहे हैं. दोनों एक दूसरे को गरिया रहे हैं. यह सरकार नहीं सर्कस चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 'CM स्पीकर से बहस करते हैं, BJP-JDU के नेता आपस में लड़ते हैं... बताइये सरकार है या सर्कस चला रहे हैं'

एक दूसरे को नीचा दिखाने की लगी होड़: दरअसल, तेजस्वी यादव मुंगेर विधान परिषद चुनाव के लिए अपने प्रत्याशी अजय कुमार सिंह के पक्ष में आम जनसभा में भाग लेने पहुंचे थे. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि बीजेपी के लोग जदयू को गरिया रहे हैं और जदयू के लिए बीजेपी को गरिया रहे हैं. दोनों एक दूसरे को नीचा दिखा रहे हैं. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष विवाद के बारे में कहा कि बिहार की सबसे बड़ी पंचायत विधानसभा है और इसके संरक्षक मुख्यमंत्री होते हैं.

तेजस्वी ने जमकर निकाली भड़ास: विधानसभा अध्यक्ष जिन्हें बनाया जाता है वह अध्यक्ष बनने के बाद उसके लिए कोई दल नहीं होता है, लेकिन जिस तरह से सवाल पूछने पर नीतीश कुमार विधानसभा अध्यक्ष पर संरक्षक होते हुए भड़ास निकाली है, वह शायद इतिहास में पहली बार हुआ है. हम लोग आज तक नहीं देखे हैं या सुने हैं कि संरक्षक ही विधानसभा अध्यक्ष पर उनकी कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. क्या गलत किया विधानसभा अध्यक्ष ने वो तो सदस्यों की बात को ही सौहार्दपूर्ण तरीके से आगे बढ़ा रहे थे. नीतीश कुमार द्वारा इस तरह का हस्तक्षेप करना सरासर गलत है.

आरसीपी-ललन सिंह के रिश्तों पर ली चुटकी: उन्होंने आरसीपी सिंह और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के संबंधों पर चुटकी लेते हुए कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और आरसीपी सिंह के अंदरूनी विवाद जगजाहिर हो गया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष और उनके केंद्रीय मंत्री के बीच विवाद है. इन पर भी कुछ नहीं बोलेंगे, लेकिन दोनों के अंदर बड़ी खाई हो रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में दोनों पार्टियां अपनी ही सरकार पर उंगली उठा रही है, पता नहीं सरकार किसकी चल रही है.

'ये सरकार नहीं सर्कस चला रहें': जदयू के एक मंत्री इस्तीफा दे देते हैं कि उनकी बात कोई अधिकारी नहीं मानता, तो विधानसभा अध्यक्ष कहते हैं कि थानेदार तक मेरी बात नहीं सुनता है. वहीं, जदयू के लोग कहते हैं कि बीजेपी के एक मंत्री की संपत्ति की जांच हो जाए तो ट्रांसफर पोस्टिंग में वह करोड़ों कमाए हैं, इनका खुलासा हो जाएगा. दोनों एक दूसरे को नीचा दिखा रहे हैं. दोनों एक दूसरे को गरिया रहे हैं. यह सरकार नहीं सर्कस चल रहा हैं. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि यह चोर दरवाजे से बनी बेईमानों की सरकार है, इसलिए दोनों जमकर लड़ रहे हैं. यह बेईमानों की सरकार चोर दरवाजे से आई है यह जगजाहिर हो गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.