ETV Bharat / state

मुंगेर से ललन सिंह ने किया नामांकन, आरसीपी सिंह बोले- कोई नहीं है टक्कर में

author img

By

Published : Apr 9, 2019, 12:05 AM IST

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने कहा कि इस सीट से ललन सिंह भारी मतों से विजयी होंगे. उनके टक्कर में कोई है ही नहीं.

मुंगेर

मुंगेर: चौथे चरण के तहत मुंगेर लोकसभा सीट पर चुनाव 29 अप्रैल को होने हैं. लिहाजा, इसके लिए नामांकन का दौर जारी है. वहीं, आज एनडीए उम्मीदवार राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने नामांकन पत्र भर चुनाव का बिगुल फूंक दिया.

जैसे-जैसे चौथे चरण का चुनाव नजदीक आ रहा है. मुंगेर लोकसभा सीट के पर दिन-प्रतिदिन लोगों का ध्यान भी बढ़ता जा रहा है. जहां एक तरफ महागठबंधन से मोकामा के विधायक बाहुबली अनन्त सिंह की पत्नी नीलम देवी कांग्रेस के टिकट से चुनाव मैदान में हैं. वहीं, दूसरी ओर एनडीए गठबंधन से जदयू के टिकट पर बाहुबली कद्दावर नेता राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह चुनाव मैदान में हैं.

होगी कांटे की टक्कर?
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने कहा कि इस सीट से ललन सिंह भारी मतों से विजयी होंगे. उनके टक्कर में कोई है ही नहीं. विपक्ष के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके दावे में कोई दम नहीं है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार के विकास कार्यों ने जो किया है. उसका परिणाम 23 मई को सामने होगा.

जानकारी देते आरसीपी सिंह और ललन सिंह

क्या बोले ललन सिंह
जदयू प्रत्याशी ललन सिंह ने कहा बिहार में कोई मुद्दा नहीं है. मुद्दे को खोजने की जरूरत नहीं है. क्या बिहार पिछले साढ़े तेरह वर्षो में प्रगति की ओर बढ़ा है. आज उसी का नतीजा है हमारा विकास दर 11.37 प्रतिशत बढ़ा है. जनता सब जानती है. हम आज जनता की अदालत में हैं. जनता के सेवक है.

ये दिग्गज रहे मौजूद
ललन सिंह के नामांकन के दौरान मंत्री शैलेश कुमार, नीरज कुमार बाढ़ विधायक, ज्ञानेंद्र सिंह, जय कुमार सिंह उद्योग और विज्ञान मंत्री बिहार. आरसीपी सिंह राष्ट्रीय महासचिव जदयू, पूर्व मंत्री डॉ मोनाजिर हसन बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रोफेसर अफजर समशी, श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा आदि नेता शामिल रहे.

मुंगेर: चौथे चरण के तहत मुंगेर लोकसभा सीट पर चुनाव 29 अप्रैल को होने हैं. लिहाजा, इसके लिए नामांकन का दौर जारी है. वहीं, आज एनडीए उम्मीदवार राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने नामांकन पत्र भर चुनाव का बिगुल फूंक दिया.

जैसे-जैसे चौथे चरण का चुनाव नजदीक आ रहा है. मुंगेर लोकसभा सीट के पर दिन-प्रतिदिन लोगों का ध्यान भी बढ़ता जा रहा है. जहां एक तरफ महागठबंधन से मोकामा के विधायक बाहुबली अनन्त सिंह की पत्नी नीलम देवी कांग्रेस के टिकट से चुनाव मैदान में हैं. वहीं, दूसरी ओर एनडीए गठबंधन से जदयू के टिकट पर बाहुबली कद्दावर नेता राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह चुनाव मैदान में हैं.

होगी कांटे की टक्कर?
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने कहा कि इस सीट से ललन सिंह भारी मतों से विजयी होंगे. उनके टक्कर में कोई है ही नहीं. विपक्ष के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके दावे में कोई दम नहीं है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार के विकास कार्यों ने जो किया है. उसका परिणाम 23 मई को सामने होगा.

जानकारी देते आरसीपी सिंह और ललन सिंह

क्या बोले ललन सिंह
जदयू प्रत्याशी ललन सिंह ने कहा बिहार में कोई मुद्दा नहीं है. मुद्दे को खोजने की जरूरत नहीं है. क्या बिहार पिछले साढ़े तेरह वर्षो में प्रगति की ओर बढ़ा है. आज उसी का नतीजा है हमारा विकास दर 11.37 प्रतिशत बढ़ा है. जनता सब जानती है. हम आज जनता की अदालत में हैं. जनता के सेवक है.

ये दिग्गज रहे मौजूद
ललन सिंह के नामांकन के दौरान मंत्री शैलेश कुमार, नीरज कुमार बाढ़ विधायक, ज्ञानेंद्र सिंह, जय कुमार सिंह उद्योग और विज्ञान मंत्री बिहार. आरसीपी सिंह राष्ट्रीय महासचिव जदयू, पूर्व मंत्री डॉ मोनाजिर हसन बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रोफेसर अफजर समशी, श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा आदि नेता शामिल रहे.

Intro:बिहार,मुंगेर
मनीष कुमार
8,4,2019
मुंगेर लोकसभा सीटो का चुनाव बना दिलचस्प दो दो बाहुबली चुनाव मैदान में 29 अप्रेल को चौथे चरण के होने वाले चुनाव को लेकर NDA के उम्मीदवार राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने भरा पर्चा।
vo-ज्यो ज्यो चौथे चरण का चुनाव नजदीक आ रहा है मुंगेर लोकसभा सीट का चुनाव दिन प्रतिदिन दिलचस्व होता जा रहा है ।जहाँ एक तरफ महागठबंधन से मोकामा विधायक बाहुबली अनन्त सिंह की पत्नी नीलम देवी कांग्रेस पार्टी की टिकट से चुनाव मैदान में है वही दूसरी ओर NDA गठबंधन के जदयू पार्टी की टिकट से बाहुबली ग़द्दावर नेता राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह चुनाव मैदान में है दो दो बाहुबलियों के चुनाव मैदान में रहने से ये साफ हो जाती है कि मुंगेर लोकसभा सीट पर पूरे बिहार में काटे की टक्कर होने वाली है ।
बाईट-रामचन्द्र प्रसाद सिंह (राज्य सभा सांसद सह रास्ट्रीय महासचिव जदयू)
vo-ललन सिंह ने नामांकन के बाद पत्रकरो से कहा कि जदयू के रास्ट्रीय महासचिव रामचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि NDA के लोग असंबित है कि भारी मतों से इस सीट को जीतेंगे,बिपक्झ के दावा करने से कुछ नही होता NDA काम किया है दिल्ली और बिहार से उसके सामने कुछ भी नही टिक सकता सब 23 मई को पता चल जायेगा ।
बाईट-रामचन्द्र प्रसाद सिंह (राज्य सभा सांसद सह रास्ट्रीय महासचिव जदयू)
vo-पत्रकरो से बात करने के क्रम में जदयू प्रतियासी ललन सिंह ने कहा बिहार में कोई मुद्दा नही है मुद्दा कोई खोजने की जरूरत नही है क्या बिहार पिछले साढ़े तेरह वर्षो में प्रगति की ओर बढ़ा है आज उसी का नतीजा है हमारा विकास दर 11,37प्रतिशत है जनता सब जानती है हम आज जनता के अदालत में जनता के सेवक है ।
बाईट-ललन सिंह।(जदयू प्रतियासी)
ललन सिंह के नामांकन आज दिन के ग्यारह बजे दिलीप बाबू धर्मशाला पुरावसराय से निकली जिसमे NDA के हजारों कार्यकर्ता झंडा बेनर लेकर हुए सामिल और तो और नगाड़ा ढोल तासे के साथ कार्यकर्ता झूमते नजर आए तथा अपने प्रतियासी का नारा लगाते रहे यह रैली शहर होते हुए किला होकर जिला समाहरणालय शह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के सभागार पंहुचे जंहा उनकी कागजात की जांच हुई फिर जिला निर्वाचन पदाधिकारी को पेपड़ सम्मिट किए।ललन सिंह के नामांकन में मंत्री शैलेश कुमार,नीरज कुमार बाढ़ बिधायक ज्ञानेंद्र सिंह ,जय कुमार सिंह,उद्दोग व विज्ञान मंत्री बिहार आर सी पी सिंह रास्ट्रीय महासचिव जदयू पूर्व मंत्री डॉ मोनाजिर हसन भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रोफेसर अफजर समशी, श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा आदि नेता गन शामिल थे।


Body:चौथे चरण के नामांकन के लिए मुंगेर लोकसभा छेत्र से NDA प्रतियासी जदयू के राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी के सभकझ पर्चा दाखिल किए जिसमे कई दिग्गज नेतागण शामिल हुए।


Conclusion:चौथे चरण के नामांकन के लिए मुंगेर लोकसभा छेत्र से NDA प्रतियासी जदयू के राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी के सभकझ पर्चा दाखिल किए जिसमे कई दिग्गज नेतागण शामिल हुए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.